ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: बलौदाबाजार में मिला एक और संक्रमित, प्रदेश में 286 एक्टिव केस - बलौदाबाजार के कोरोना मरीज

बलौदाबाजार के कोनारी गांव में बुधवार रात एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया, जो हाल ही में दूसरे राज्य से लौटा हुआ मजदूर है, जिसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है. इनमें से 4 लोगों को ठीक किया जा चुका है.

corona patient of balodabazar
बलौदाबाजार में मिला एक और संक्रमित
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:01 AM IST

Updated : May 28, 2020, 12:16 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में पलारी तहसील के कोनारी गांव में बुधवार को एक नया मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस केस को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है. इनमें से 4 लोगों को ठीक किया जा चुका है, जिन्हें रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं बाकी के 16 मरीजों का इलाज जारी है.

बलौदाबाजार में मिला एक और संक्रमित

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज दूसरे राज्य से आया प्रवासी मजदूर था, जिसे गांव के ही स्कूल में क्वॉरेंटाइन कर के रखा गया था. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि बुधवार को मिले मरीज का इलाज रायपुर के माना स्थित कोविड अस्पताल में किया जाएगा. उन्हें सरकारी एम्बुलेंस की मदद से कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

खंगाली जा रही मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री

वहीं जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर से पॉजिटिव मरीज पाया गया है, उसे पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. वहां बाहरी लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके साथ ही मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

पढ़ें- रायपुर: टाटीबंध में प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

जिले के 4 कोरोना मरीजों को ठीक कर लिया गया, जिन्हें रायपुर AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले के बचे हुए 16 मरीजों का इलाज जारी है. बलौदाबाजार में अब तक कोरोना के 20 मामले सामने आ चुके हैं. बिलाईगढ़ के दो मरीजों में से एक पवनी और एक दुरूग गांव का रहने वाला है. वहीं बलौदाबाजार विकासखंड के धरसींवा गांव से एक और सिमगा के दरचुरा गांव से एक मरीज है. ये सभी मरीज दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आए हुए मजदूर हैं, जो 12 से 14 मई के बीच हैदराबाद, महाराष्ट्र और कोरबा से वापस आए थे.

बलौदाबाजार: जिले में पलारी तहसील के कोनारी गांव में बुधवार को एक नया मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस केस को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है. इनमें से 4 लोगों को ठीक किया जा चुका है, जिन्हें रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं बाकी के 16 मरीजों का इलाज जारी है.

बलौदाबाजार में मिला एक और संक्रमित

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज दूसरे राज्य से आया प्रवासी मजदूर था, जिसे गांव के ही स्कूल में क्वॉरेंटाइन कर के रखा गया था. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि बुधवार को मिले मरीज का इलाज रायपुर के माना स्थित कोविड अस्पताल में किया जाएगा. उन्हें सरकारी एम्बुलेंस की मदद से कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

खंगाली जा रही मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री

वहीं जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर से पॉजिटिव मरीज पाया गया है, उसे पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. वहां बाहरी लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके साथ ही मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

पढ़ें- रायपुर: टाटीबंध में प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

जिले के 4 कोरोना मरीजों को ठीक कर लिया गया, जिन्हें रायपुर AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले के बचे हुए 16 मरीजों का इलाज जारी है. बलौदाबाजार में अब तक कोरोना के 20 मामले सामने आ चुके हैं. बिलाईगढ़ के दो मरीजों में से एक पवनी और एक दुरूग गांव का रहने वाला है. वहीं बलौदाबाजार विकासखंड के धरसींवा गांव से एक और सिमगा के दरचुरा गांव से एक मरीज है. ये सभी मरीज दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आए हुए मजदूर हैं, जो 12 से 14 मई के बीच हैदराबाद, महाराष्ट्र और कोरबा से वापस आए थे.

Last Updated : May 28, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.