ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: सड़क हादसे में 1 की मौत 4 घायल - ट्रैक्टर चालक की मौत

लवन चौकी के अंतर्गत लाहोद के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई है. ट्रक ने एक ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

one-dead-and-four-injured-in-road-accident-at-balodabazar
सड़क हादसे में 1 की मौत 4 घायल
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:10 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के लवन चौकी के अंतर्गत लाहोद के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई है. ट्रक ने एक ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में ही दब गया था. हादस में 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक की केबिन में बुरी तहर से फंस गया था. पुलिस और ग्रामीणों ने उसे काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. हादसा मुख्य मार्ग में होने के कारण कई घंटो तक आवागमन भी प्रभावित हुआ है. पुलिस ने काफी प्रयास के बाद सड़क को आवागमन के लिए दोबारा खोला है.

गरियाबंद: नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में युवक की मौत

परिजनो को दी गई मदद

हादसे में ट्रैक्टर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में ही दब गया था. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद परिजनों ने चक्का जाम कर दिया था. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. SDOP सुभाष दास, कसडोल TI, लवन TI, तहसीलदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया. लंबी बातचीत के बाद पुलिस ने परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी.

बीजापुरः बीजापुर: दो बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत, दो घायल

आए दिन हो रहे हादसे

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लगातार लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. साथ ही लोग जान भी गंवा रहे हैं. हाल के दिनों में हुए हादसे पर नजर डाली जाए तो

  • 3 मार्च को गरियाबंद नेशनल हाईवे पर फिर एक युवक हादसे का शिकार हुआ है. हादसा इतना दर्दनाक था हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
  • 5 मार्च को बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र में एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक अपनी बाइक से चकरभाटा जा रहा था. इस दौरान रास्ते में एक वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई .
  • 1 मार्च को बीजापुर में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए. यह हादसा जांगला थाना क्षेत्र का है.

बलौदाबाजार: जिले के लवन चौकी के अंतर्गत लाहोद के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई है. ट्रक ने एक ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में ही दब गया था. हादस में 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक की केबिन में बुरी तहर से फंस गया था. पुलिस और ग्रामीणों ने उसे काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. हादसा मुख्य मार्ग में होने के कारण कई घंटो तक आवागमन भी प्रभावित हुआ है. पुलिस ने काफी प्रयास के बाद सड़क को आवागमन के लिए दोबारा खोला है.

गरियाबंद: नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में युवक की मौत

परिजनो को दी गई मदद

हादसे में ट्रैक्टर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर में ही दब गया था. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद परिजनों ने चक्का जाम कर दिया था. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. SDOP सुभाष दास, कसडोल TI, लवन TI, तहसीलदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया. लंबी बातचीत के बाद पुलिस ने परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी.

बीजापुरः बीजापुर: दो बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत, दो घायल

आए दिन हो रहे हादसे

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लगातार लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. साथ ही लोग जान भी गंवा रहे हैं. हाल के दिनों में हुए हादसे पर नजर डाली जाए तो

  • 3 मार्च को गरियाबंद नेशनल हाईवे पर फिर एक युवक हादसे का शिकार हुआ है. हादसा इतना दर्दनाक था हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
  • 5 मार्च को बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र में एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक अपनी बाइक से चकरभाटा जा रहा था. इस दौरान रास्ते में एक वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई .
  • 1 मार्च को बीजापुर में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए. यह हादसा जांगला थाना क्षेत्र का है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.