ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: जिला प्रशासन की अनोखी स्कीम, गोबर से कमाई कर सकेंगे ग्रामीण - inauguration of scheme

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नितूकमल ने बलौदाबाजार विकासखंड के मॉडल गौठान पुरैना खपरी में बुधवार को गोबर संग्रहण प्रतियोगिता योजना का शुभारंभ किया. जैविक खाद बनाने के उद्देश्य से जिला पंचायत ने इस योजना की शुरुआत की है.

objectives of making organic manure inauguration scheme of selling cow dung
शुक्रवार को गोबर से पैसे बना सकेंगे ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:29 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 11:51 PM IST

बलौदाबाजार: वेस्ट मेटेरियल समझा जाने वाला गोबर अब ग्रामीणों की आमदनी का जरिया बन सकेगा. बाबा गुरु घासीदास की जयंती के मौके पर गौठानों में गोबर संग्रहण के लिए जिला पंचायत ने गोबर संग्रहण प्रतियोगिता की शुरूआत की है.

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नितूकमल ने बलौदाबाजार विकासखंड के मॉडल गौठान पुरैना खपरी में बुधवार को योजना का शुभारम्भ किया. जैविक खाद बनाने के उद्देश्य से जिला पंचायत ने इस योजना को शुरू किया है.

गोबर से कमाई कर सकेंगे ग्रामीण

पढ़ें:गुरु घासीदास जयंती पर इन नेताओं ने ट्वीट कर दी जनता को बधाई

कलेक्टर ने खुद की खरीदी
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने खुद गांव की महिलाओं, किसानों और अन्य लोगों के लाए गए गोबर को खरीद कर एक औपचारिक शुरुआत की है. इस दौरान शिव कुमार नाम के एक किसान ने 136 किलो गोबर गोठान में लाया जिससे प्रभावित होकर कलेक्टर और विभिन्न अधिकारियों ने उसकी तारीफ की.

SP ने जाना गांव का हाल
एसपी नीतू कमल ने ग्राम की महिलाओं और बच्चों से बात की, एसपी ने अवैध शराब बिक्री के बारे में पूछताछ की. अधिकारियों ने पूरे गौठान का अवलोकन कर गतिविधियों का जायजा भी लिया.

गौठान समिति ने सब्जी उगाने की तैयारी, डबरी के जरिए मछ्ली पालन की तैयारी, जैविक खाद के इकाइयों की तैयारी का जायजा लिया. जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय ने बताया कि 'गोबर संग्रहण प्रतियोगिता प्रति सप्ताह शुक्रवार को किया जाएगा'.

बलौदाबाजार: वेस्ट मेटेरियल समझा जाने वाला गोबर अब ग्रामीणों की आमदनी का जरिया बन सकेगा. बाबा गुरु घासीदास की जयंती के मौके पर गौठानों में गोबर संग्रहण के लिए जिला पंचायत ने गोबर संग्रहण प्रतियोगिता की शुरूआत की है.

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नितूकमल ने बलौदाबाजार विकासखंड के मॉडल गौठान पुरैना खपरी में बुधवार को योजना का शुभारम्भ किया. जैविक खाद बनाने के उद्देश्य से जिला पंचायत ने इस योजना को शुरू किया है.

गोबर से कमाई कर सकेंगे ग्रामीण

पढ़ें:गुरु घासीदास जयंती पर इन नेताओं ने ट्वीट कर दी जनता को बधाई

कलेक्टर ने खुद की खरीदी
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने खुद गांव की महिलाओं, किसानों और अन्य लोगों के लाए गए गोबर को खरीद कर एक औपचारिक शुरुआत की है. इस दौरान शिव कुमार नाम के एक किसान ने 136 किलो गोबर गोठान में लाया जिससे प्रभावित होकर कलेक्टर और विभिन्न अधिकारियों ने उसकी तारीफ की.

SP ने जाना गांव का हाल
एसपी नीतू कमल ने ग्राम की महिलाओं और बच्चों से बात की, एसपी ने अवैध शराब बिक्री के बारे में पूछताछ की. अधिकारियों ने पूरे गौठान का अवलोकन कर गतिविधियों का जायजा भी लिया.

गौठान समिति ने सब्जी उगाने की तैयारी, डबरी के जरिए मछ्ली पालन की तैयारी, जैविक खाद के इकाइयों की तैयारी का जायजा लिया. जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय ने बताया कि 'गोबर संग्रहण प्रतियोगिता प्रति सप्ताह शुक्रवार को किया जाएगा'.

Intro:बलौदाबाजार - गांव में इधर-उधर पड़ा रहने वाला गोबर अब ग्रामीणों की आमदनी का जरिया बनेगा। बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन मौके पर गौठानों में गोबर संग्रहण के लिए जिला पंचायत द्वारा आव्हान प्रतियोगिता शुरू की गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी नितूकमल ने बलौदाबाजार विकासखण्ड के मॉडल गौठान पुरैना खपरी में आज इस योजना का विधिवत शुभारम्भ किया। जैविक खाद बनाने के उद्देश्य से जिला पंचायत बलौदाबाजार द्वारा आव्हान योजना का शुभारंभ किया गया। Body:कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने स्वयं गॉव के महिलाओं, किसानों और अन्य लोगों के द्वारा लाये गये गोबर को खरीद कर एक अनोपचारिक शुरुआत किया। इस दौरान शिव कुमार किसान के द्वारा 136 किलो गोबर गोठान में लाया लाया गया था। जिनसे प्रभावित होकर कलेक्टर एवं समस्त अधिकारीगणों ने उनकी बेहद प्रशंसा किए। कलेक्टर ने गाँव के महिला समूह व वरिष्ठ लोगो से भी चर्चा किया एवं उनकी समस्याओं को जाना एवं दूर करने का आश्वासन भी दिया। एस पी नीतू कमल ने भी ग्राम के महिलाओं और बच्चों से भी बात किया उनसे अवैध शराब बिक्री के बारे में पूछताछ किया। अधिकारियों ने सम्पूर्ण गौठान का अवलोकन कर गतिविधियों का जायज़ा लिया । गौठान समिति द्वारा सब्जियों उगाने की तैयारी,डबरी के जरिये मछ्ली पालन की तैयारियो का जायजा व जैविक खाद के इकाइयों को देखा।अंत मे ग्रामवासियों द्वारा लाये गए गोबर के बदले प्रोत्साहन राशि पुस्कार स्वरुप प्रदान किया गया। जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने बताया की गोबर संग्रहण प्रतियोगिता प्रति सप्ताह शुक्रवार को ही किया जायेगा।Conclusion:
Last Updated : Dec 18, 2019, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.