बलौदाबाजार: वेस्ट मेटेरियल समझा जाने वाला गोबर अब ग्रामीणों की आमदनी का जरिया बन सकेगा. बाबा गुरु घासीदास की जयंती के मौके पर गौठानों में गोबर संग्रहण के लिए जिला पंचायत ने गोबर संग्रहण प्रतियोगिता की शुरूआत की है.
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नितूकमल ने बलौदाबाजार विकासखंड के मॉडल गौठान पुरैना खपरी में बुधवार को योजना का शुभारम्भ किया. जैविक खाद बनाने के उद्देश्य से जिला पंचायत ने इस योजना को शुरू किया है.
पढ़ें:गुरु घासीदास जयंती पर इन नेताओं ने ट्वीट कर दी जनता को बधाई
कलेक्टर ने खुद की खरीदी
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने खुद गांव की महिलाओं, किसानों और अन्य लोगों के लाए गए गोबर को खरीद कर एक औपचारिक शुरुआत की है. इस दौरान शिव कुमार नाम के एक किसान ने 136 किलो गोबर गोठान में लाया जिससे प्रभावित होकर कलेक्टर और विभिन्न अधिकारियों ने उसकी तारीफ की.
SP ने जाना गांव का हाल
एसपी नीतू कमल ने ग्राम की महिलाओं और बच्चों से बात की, एसपी ने अवैध शराब बिक्री के बारे में पूछताछ की. अधिकारियों ने पूरे गौठान का अवलोकन कर गतिविधियों का जायजा भी लिया.
गौठान समिति ने सब्जी उगाने की तैयारी, डबरी के जरिए मछ्ली पालन की तैयारी, जैविक खाद के इकाइयों की तैयारी का जायजा लिया. जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय ने बताया कि 'गोबर संग्रहण प्रतियोगिता प्रति सप्ताह शुक्रवार को किया जाएगा'.