बलौदाबाजार/भाटापाराः कोरोना संकट काल में असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा में लोग आगे आ रहे हैं. इस क्रम में NSUI कार्यकर्ता लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. कार्यकर्ता हर दिन भाटापारा में करीब 300 जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही आवश्यक दवाइयों का भी वितरण कर रहे हैं.
जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन और दवाइयां
NSUI के प्रदेश सचिव विवेक यदु ने बताया कि जिले में जारी लॉकडाउन के बीच असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. कोरोना महामारी के चलते पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन जारी है. ऐसे में रोजाना कमाकर खाने वाले लोगों के सामने समस्या पैदा हो गई है. ऐसे में संगठन के लोग जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे हैं. वहीं बीमार लोगों को दवाइयां वितरण कर रहे हैं.
राजनांदगांव में नगर निगम जरूरतमंद परिवारों को पहुंचा रहा राशन
25 कार्यकर्ता मिलकर बना रहे भोजन
NSUI के जिला सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश मंगलानी ने बताया कि खाना बनाने और पहुंचाने के लिए 25 लोगों की टीम लगी हुई है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम सुबह से उठकर खाना बनाने और पहुंचाने की काम करती है. वे हर रोज 300 खाने का पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं. इसके साथ ही जरूरत के अनुसार दवाइयों का भी वितरण करते हैं.