बलौदाबाजार: रायपुर डीवीजन के नए DRM कार्यभार संभालने के बाद भाटापारा रेलवे के निरिक्षण पर पहुंचे. DRM ने आम लोगों से बात की साथ ही भाटापारा रेलवे विभाग और रेलवे अंडर ब्रिज का भी निरिक्षण किया. मौके पर अधिकारी ने स्टैक होल्डर को काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल रायपुर डिवीजन के नए DRM श्याम सुंदर गुप्ता ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार भाटापारा रेलवे का किया निरीक्षण किया है. रेलवे अधिकारी कर्मचारी अमला DRM के पहुंचने पर दिन भर सक्रिय रहा. वहीं डीआरएम ने सबसे पहले भाटापारा बाजार फाटक रेलवे अंडर ब्रिज का निरिक्षण किया. जिसके कारण भाटापारा के रहवासी पिछले डेढ़ साल से बहुत ज्यादा परेशानियां झेल रहे हैं.
स्टैक होल्डर को फटकार
डीआरएम ने निरिक्षण के दौरान रेलवे अंडर ब्रिज स्टैक होल्डर को फटकार लगाते हुए जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: जेल से छूटते ही आदतन अपराधी ने की हत्या की कोशिश, एक शख्स पर किया तलवार से हमला
जनता से की बात
डीआरएम ने इस दौरान भाटापारा से बात करते हुए करते हुए रेलवे से उन्हें हो रही दिक्कतों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वो बिना टिकट यात्रा न करें साथ ही करने वालों को रोकें. साथ ही रेलवे नियम का पालन करने का आग्रह किया है.