ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: नए DRM ने स्टैक होल्डर को फटकारा, जनता से की अपील - रायपुर डीवीजन के नए DRM

रायपुर डिवीजन के नये डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार भाटापारा रेलवे का किया निरिक्षण किया है.

DRM of Raipur Railway inspects Bhatapara Railway
नए DRM ने स्टैक होल्डर को फटकारा
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 12:00 AM IST

बलौदाबाजार: रायपुर डीवीजन के नए DRM कार्यभार संभालने के बाद भाटापारा रेलवे के निरिक्षण पर पहुंचे. DRM ने आम लोगों से बात की साथ ही भाटापारा रेलवे विभाग और रेलवे अंडर ब्रिज का भी निरिक्षण किया. मौके पर अधिकारी ने स्टैक होल्डर को काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

नए DRM ने स्टैक होल्डर को फटकारा

दरअसल रायपुर डिवीजन के नए DRM श्याम सुंदर गुप्ता ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार भाटापारा रेलवे का किया निरीक्षण किया है. रेलवे अधिकारी कर्मचारी अमला DRM के पहुंचने पर दिन भर सक्रिय रहा. वहीं डीआरएम ने सबसे पहले भाटापारा बाजार फाटक रेलवे अंडर ब्रिज का निरिक्षण किया. जिसके कारण भाटापारा के रहवासी पिछले डेढ़ साल से बहुत ज्यादा परेशानियां झेल रहे हैं.

स्टैक होल्डर को फटकार
डीआरएम ने निरिक्षण के दौरान रेलवे अंडर ब्रिज स्टैक होल्डर को फटकार लगाते हुए जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: जेल से छूटते ही आदतन अपराधी ने की हत्या की कोशिश, एक शख्स पर किया तलवार से हमला

जनता से की बात
डीआरएम ने इस दौरान भाटापारा से बात करते हुए करते हुए रेलवे से उन्हें हो रही दिक्कतों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वो बिना टिकट यात्रा न करें साथ ही करने वालों को रोकें. साथ ही रेलवे नियम का पालन करने का आग्रह किया है.

बलौदाबाजार: रायपुर डीवीजन के नए DRM कार्यभार संभालने के बाद भाटापारा रेलवे के निरिक्षण पर पहुंचे. DRM ने आम लोगों से बात की साथ ही भाटापारा रेलवे विभाग और रेलवे अंडर ब्रिज का भी निरिक्षण किया. मौके पर अधिकारी ने स्टैक होल्डर को काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

नए DRM ने स्टैक होल्डर को फटकारा

दरअसल रायपुर डिवीजन के नए DRM श्याम सुंदर गुप्ता ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार भाटापारा रेलवे का किया निरीक्षण किया है. रेलवे अधिकारी कर्मचारी अमला DRM के पहुंचने पर दिन भर सक्रिय रहा. वहीं डीआरएम ने सबसे पहले भाटापारा बाजार फाटक रेलवे अंडर ब्रिज का निरिक्षण किया. जिसके कारण भाटापारा के रहवासी पिछले डेढ़ साल से बहुत ज्यादा परेशानियां झेल रहे हैं.

स्टैक होल्डर को फटकार
डीआरएम ने निरिक्षण के दौरान रेलवे अंडर ब्रिज स्टैक होल्डर को फटकार लगाते हुए जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: जेल से छूटते ही आदतन अपराधी ने की हत्या की कोशिश, एक शख्स पर किया तलवार से हमला

जनता से की बात
डीआरएम ने इस दौरान भाटापारा से बात करते हुए करते हुए रेलवे से उन्हें हो रही दिक्कतों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वो बिना टिकट यात्रा न करें साथ ही करने वालों को रोकें. साथ ही रेलवे नियम का पालन करने का आग्रह किया है.

Intro:भाटापारा - रायपुर डीवीजन के नये डीआरएम कार्यभार संभालने के बाद पहॅुचे भाटापारा रेल्वे निरिक्षण मे , आम लोगो से की बात एवं भाटापारा रेल्वे के विभाग व रेल्वे निरिक्षण के साथ अंडर ब्रिज का किया निरिक्षण और स्टैक होल्डर को काम जल्दी पुरा करने के लिए दिए निर्देषBody:भाटापारा - रायपुर डिवीजन के नये डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार भाटापारा रेल्वे का किया निरिक्षण , रेल्वे का पुरा अमला आज डीआरएम के पहॅुचने से सक्रिय रहा वही डीआरएम ने सबसे पहले भाटापारा बाजार फाटक रेल्वे अंडर ब्रिज का निरिक्षण किया जिसके कारण भाटापारा के रहवासी पिछले ढेड़ सालो से बहुत ज्यादा परेषान है अधुरे अंडर ब्रिज मे कई घटनाओ का भी जन्म दिया है वही डीआरएम ने निरिक्षण के दौरान रेल्वे अंडर ब्रिज स्टैक होल्डर को फटकार लगाते हुए जल्दी काम पुरा करने के निर्देष दिए वही भाटापारा के आम जन से बात करने हुए उनकी परेषानीया भी सुनी एवं पत्रकारो के माध्यम से बिना टिकट यात्रा करने वालो को रोकने एवं रेल्वे नियम का पालन करने का आग्रह किया , श्याम सुंदर गुप्ता,डीआरएम रायपुर डीवीजन ने कहा कि भाटापारा मे मैने जब मै भाटापारा आया तो सबसे पहले अंडर पास देखने गया था , वहां मेरी एक बजूर्ग से मुलाकात हुई उन्होने बड़े कड़े शब्दो मे उन्होने मुझे कहा कि आप लोग कुछ करते क्यु नही यहां से बिना टिकट के यात्रा जो करते है तो मेरी आप सभी के माध्यम से ये गुजारिस है कि आप यहां की जनता को अवगत कराये कि बिना टिकट के यात्रा करना ठिक नही है कानूनन भी अपराध है , एक अंडर ब्रिज का काम चल रहा है वो कहां पर रूका हुआ है कहा पर परेषानी चल रही है वो हमलोगो ने देखी और उसका समाधान करने की भी कोषिष की है आज की डेट मे वहा पर काम चल रहा है हमारे जो स्टैक होल्डर है जिसको आप ठेकेदार कह रहे है उनको मैने कहा कि इस काम को तेजी से बढ़ाए क्योकि जब गेट बंद हो चुका है तो लोगो को आने जाने की परेषानी होती है हमारी कोषिष रहेगी की ये काम जल्द से जल्द पुरा किया जाए

बाइट - श्याम संुदर गुप्ता , डीआरएम रायपुर डीवीजनConclusion:n
Last Updated : Dec 28, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.