बलौदाबाजार: जिले में लॉकडाउन लगे एक महीने से भी ज्यादा हो चुका है. लेकिन अब जिले में इसका असर दिखने लगा है. पिछले महीनेभर में रोजाना औसतन 700 नए कोरोना के मामले मिल रहे थे. लेकिन शनिवार को जिले में औसत के आधे ही मरीजों की पुष्टि की गई है. बलौदाबाजार में शनिवार को कोरोना के 343 नए मरीजो की पहचान की गई है. साथ ही कोरोना से 7 लोगो की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 38 हजार 284 हो गई है.
चलाया जा रहा जागरुकता अभियान
बलौदाबाजार में सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. प्रशासन भी लागतार ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच और टिकाकरण के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है. साथ ही होम आइसोलेशन में इलाज चल रहे मरीजो की मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
बलौदाबाजार में 622 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 10 की मौत
अब तक 38 हजार से ज्यादा मामले आए सामने
बलौदाबाजार में शनिवार को 3 हजार 51 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 343 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हजार 284 हो गई है. जिनमें से 31 हजार 881 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जिले में 6 हजार 28 एक्टिव केसेस हैं. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में शनिवार को 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 375 तक पहुंच गई है.
ऑनलाइन पंजीयन शुरू
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार का ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल सीजी टीका की शुरुआत हो गई है. अब जिले के 18 से 44 साल के हितग्राही घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए हितग्राही खुद ही नजदीकी टीकाकरण केंद्र में समयानुसार अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. इसमें शेड्यूलिंग की पूरी व्यवस्था की गई है. जिन हितग्राहियों के पास मोबाइल या नेट कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है, ऐसे हितग्राहियों के लिए पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकायों के मुख्यालयों और नगर निगमों पर हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा. जहां से पंजीयन किया जा सकेगा. शासन की http://cgteeka.cgstate.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं