बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने शनिवार को कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एसडीएम, सीईओ और सीएमओ वर्चुअल बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शादियों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करनें पर गंभीर चिंता जताई.
शादी में सिर्फ 10 लोगों को अनुमति
कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को सभी गांवों और शहरों में होने वाली शादियों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. नियमों के उल्लंघन की सूचना मिलनें पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने शादियों में शामिल होने वाले 10 लोगों के नाम लिखित में देने को कहा है.
दक्षिण भारत से बेमेतरा आने वालों को 14 दिन रहना होगा होम क्वॉरेंटाइन
जिले में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
बलौदाबाजार जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33,749 पहुंच गया है. वहीं अब तक 287 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. फिलहाल जिले में 5,512 एक्टिव केस हैं. ऐसी स्थिति में शादियों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करनें पर संक्रमण और भी बढ़ सकता है. जिससे हालत और भी भयावह हो सकते हैं. आने वाले दिनों में अक्षय तृतीया का त्योहार हैं. जिस दौरान बड़ी संख्या मे शादियां होती हैं. इसके लिए प्रशासन ने केवल 10 लोगों को ही शादियों में शामिल होने की अनुमति दी है.