बलौदाबाजार: जिले में 2 लोगों पर उनके पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. दोनों ही परिवार के बीच मामूली बात को लेकर विवाद छिड़ गया था, जो इतना बढ़ गया कि एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार के लोगों पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस हमले में घायल दोनों ही लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- शक के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों पर तलवार से हमला, दो की मौत
जिले में इन दिनों मारपीट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. बिलाईगढ़ के देवरबोड गांव में 2 परिवार बाड़ी में पानी छोड़ने की बात को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों ही पक्षों में गालीगलौज शुरू हो गई, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कृष्णा भास्कर ने अपने घर से धारदार हथियार लाकर अपने पड़ोसी नारायण भास्कर और मीना भास्कर पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला के पेट और सिर पर गंभीर चोट आई है, वहीं नारायण का अंगूठा कट गया है और चेहरे, गर्दन पर चोट आई है. सभी घायलों को बिलाईगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
पीड़ित के बेटे ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रायगढ़ में पड़ोसी ने किया था महिला पर वार
कुछ दिनों पहले रायगढ़ से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां एक शख्स ने शराब के नशे में पड़ोस में रहने वाली महिला पर धारदार हथियार से वार कर दिया था. महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला का इलाज जारी है. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.