बलौदाबाजार-भाटापारा : जिले के गोदड़ीवाला धाम में राज्य स्तरीय कैडेट बालक बालिका जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य भर से 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया .इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले 16 खिलाड़ियों का चयन 5 जुलाई से कर्नाटक तोरंगालू में होने वाले राष्ट्रीय कैडेट जुडो प्रतियोगिता के लिए किया गया .
किसने आयोजित की थी प्रतियोगिता : इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर भाटापारा एसडीओपी आशीष अरोड़ा, नगर के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ विकास आडिल मौजूद थे. जिनके हाथों सभी केटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के साथ प्रशस्ति पत्र दिए गए.प्रतियोगिता के संचालन के लिए राज्य के सभी राष्ट्रीय जूडो निर्णायक और ब्लैक बेल्ट धारक को आमंत्रित किया गया. चयनित खिलाड़ी और अधिकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ की तरफ से राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आए थे.
नेशनल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन : इस राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता से ही राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता तोरंगालू (कर्नाटक) के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 15 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम थी. 2006 से 2008 के बीच जन्म लिए खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए. प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग के 8-8 वजन समूह में खेली गई.