बलौदाबाजार: कसडोल तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी खेमराज सोनवानी ने इसकी पुष्टि की है. तहसीलदार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 2 सितंबर को आई थी जिसके बाद उन्हें जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पढ़ें- कोरोना से बचने के लिए चलो, आदत बदल लें...
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कसडोल तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार जवाहर सिंह मारके की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. कोविड-19 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था इस दौरान उन्हें सांस लेन में दिक्कत होने लगी और उनकी मौत हो गई. कसडोल विकासखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज 10 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं.
कोरोना मरीजों की संख्या 197 हुई
कसडोल में शुक्रवार देर शाम को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. सभी को कसडोल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज जारी है. कसडोल विकासखण्ड में अब कोरोना मरीजों की संख्या 197 हो गई है, जिसमें एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 91 है.
बलौदाबाजार में 900 के पार कोरोना संक्रमित
जिले में अब तक कुल 978 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक्टिव केस की अगर बात करें तो 302 हैं. हालांकि राहत की बात ये भी है कि अब तक 671 मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 5 मौतें हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से सावधानी बरतने और कोरोना संक्रमण संबंधित गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है.