भाटापारा/बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में भी अनलाॅक फेस-2 शुरू हो चुका है. इसके तहत धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिल गई है. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भाटापार के मुस्लिम जमात ने सहराहनीय पहल की है.
मुस्लिम जमात ने यहां के मस्जिदों में सिर्फ 5 लोगों के नमाज पढ़ने का फैसला लिया है. बाकी जमात के लोग अपने घरों में नमाज अदा करेंगे. जिले के मौलाना, मौलवी, मुतवल्ली और जमात के लोगों ने यह फैसला लिया है.
अनलाॅक फेस-2 में मिली छूट
पूरे देश में अनलाॅक फेस-2 शुरू हो गया है. जिसके कारण सरकार ने बहुत सी चीजों में छूट दी है. जिसमें धार्मिक स्थलों को भी खोला गया है.
मुस्लिम जमात की बैठक
कोरोना के इस कठिन परिस्थितियों में सुरक्षित और स्वस्थ रह कर नगर, समाज और देश के प्रति एक जिम्मेदार समाज की भूमिका निभाने के लिए भाटापारा मुस्लिम जमात ने बैठक रखी. जिसमें मस्जिद के मौलाना, मौलवी, मुतवल्ली और समाज के वरिष्ठ लोग शामिल हुए.
5 लोग ही पढ़ेंगे नमाज
बैठक में सभी ने एक स्वर से सराहनीय पहल करते हुए अनलाॅक में छूट न लेने का फैसला किया और पहले की तरह मस्जिद में नमाज अदा करने की रस्म को बनाये रखने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार मस्जिद में सिर्फ 5 लोग ही नमाज पढ़ेंगे और बाकी जमात के सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही नमाज अदा करेंगे.