बलौदाबाजार: बलौदाबाजार नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 5 के पार्षद धर्मेंद्र वर्मा ने हालहि में कलेक्टर रजत बंसल को तालाब के गहरीकरण करने के लिए आवेदन दिया था. 29 मार्च को नगर पालिका में बैठक में यह बात की प्रस्ताव हुई कि तालाब का गहरीकरण किया जाएगा. जिसमें निकलने वाले मुरूम को नगर पालिका क्षेत्र के ही सार्वजनिक जगहों पर डंप किया जाएग. लेकन आब पार्षद पर इस बात का आरोप लग रहा है कि तालाब से निकलने वाले मुरुम को प्रइवेट जगहों पर आवैध तरीके से डाला जा रहा है.
नगर पालिका अध्यक्ष ने की शिकायत: नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जैसवाल ने मामले की शिकायत में बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में जहां जरूरत है वहां नहीं जाकर मुरुम को किसी निजी प्राइवेट जमीन पर डंप किया जा रहा है. लगभग 25 ट्रिप जा चुकी थी और वह भी धरम कांटे से तौल कर जा रहा था. BJP नेता और नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि मुरुम की सीधे तौर पर बिक्री हो रही थी और ऐसा भी जानकारी मिला की 3000रू एक ट्रिप के हिसाब से यह मुरूंम निजी किसी प्राइवेट जमीन पर डाला जा रहा था."
यह भी पढ़ें: Balodabazar: बच्चों के भविष्य से खेल रहा शिक्षा विभाग !
अध्यक्ष ने बताया चिंता का विषय: नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जैसवाल ने मामले की शिकायत में बताया कि "इस तरह का कारोबार जो हमारे पार्षद धर्मेंद वर्मा कर रहे है. यह बड़ा ही चिंताजनक विषय है. क्योंकि नगर पालिका परिषद में बैठक हुई थी. जिसमें सार्वजनिक जगह पर मुरूम डालने की बात कही गई थी. मगर सार्वजनिक जगह पर ना डालकर निजी जमीन में डाला गया और यह अवैध कारोबार अपने निजी स्वार्थ के लिए किया जा रहा है. मामला तब गरमा गया जब दोपहर को धोबी तालाब में मुरूम की गाड़ी धड़ल्ले से निकलते जा रही थी." मामले में पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि "यहां पर मंत्री श्री डेहरिया के द्वारा सौंदर्य करण की स्वीकृति का लाभ मिलेगा."