बलौदाबाजार : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम बलौदाबाजर दौरे पर रहेंगे. मरकाम बतौर मुख्य अतिथि रात 9 बजे क्रिकेट मैच में शामिल होंगे. रात्रिकालीन फ्लड लाइट क्रिकेट मैच का शुभारंभ भी करेंगे.
पढ़ें : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली राजिम में अधिकारियों की समीक्षा बैठक
जिले में क्रिकेट मैच को लेकर काफी उत्साह है. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य प्रदेश के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया है. फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता पंडित चक्रपाणि शासकीय विद्यालय के मैदान में खेला जाएगा. यह मैच 21 दिनों का होगा, जिसमें 1 लाख 11 हजार 111 रुपये का प्रथम पुरस्कार भी रखा गया है.