भाटापारा/बलौदाबाजार : सोशल मीडिया पर भाटापारा विधायक का पंचायत सचिव को धमकी देते हुए एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिस पर विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा है कि पंचायत सचिव, सरपंच से कमीशन की मांग कर रहा जिस पर उन्होंने उसे डांटा है और वे पैसे की मांग करने वालों की पूजा नहीं करेंगें.
दरअसल, भाटापारा में एक ऑडियो के वायरल होने का मामला जमकर तूल पकड़ा है, इस ऑडियो में भाटापारा से बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा और जिले के सबसे बड़े पंचायत तरेंगा के पंचायत सचिव अमर मनहरे की आवाज है. ऑडियों में विधायक, पंचायत सचिव को फटकार लगा रहे हैं. जिसे सोशल मीडीया पर विधायक द्वारा पंचायत सचिव को धमकी देना बताकर खूब शेयर किया गया.
वायरल ऑडियो का पता लगाने भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले पर कहा कि तरेंगा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच कांति दशरथ साहू ने शिकायत की थी कि 14वें वित्त की राशि को लेकर पंचायत सचिव अमर मनहरे 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है. जिसके बाद मैने मोबाइल के माध्यम से सचिव को फटकार लगाई है.
पढ़ें-भाटापारा : गुमास्ता एक्ट के तहत व्यापारियों से प्रशासन ने वसूला 40 हजार का जुर्माना
'छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है'
उन्होंने कहा कि कोई अगर पैसे की लेनदेन करेगा तो वे उसकी पूजा नहीं करेंगे. विपक्षियों ने उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है. फटकार को धमकी देने की बात बता कर प्रचारित किया जा रहा है. मोबाइल से मैंने 3 से 4 मिनट बात किया है लेकिन पूरी बातचीत का ऑडियो नहीं डाला गया. पूरी बातचीत का ऑडियो डाला जाएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.