बलौदाबाजार: विधायक प्रमोद शर्मा ने आबकारी विभाग की लापरवाही से एक युवक की मौत होने का आरोप लगाया है. दरअसल आबकारी विभाग की तरफ से एक्सपायरी डेट वाली बियर को बिना नष्ट किए जमीन में दबा दिया गया था. जिसकी भनक लगने पर आसपास के युवकों ने बियर पिया और उनकी तबियत बिगड़ने लगी. विधायक प्रमोद शर्मा ने इस पूरे मामले में आबकारी विभाग की लापरवाही बताया है. उन्होंने सीधे तौर पर आबकारी विभाग की लापरवाही से एक युवक की मौत का कारण एक्सपायरी बियर पीना बताया है. इसके अलावा एक युवक की हालत भी गंभीर है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
एक्सपायरी बियर पीने से बिगड़ रही युवाओं की तबियत
दरअसल पूरा मामला एक्सपायरी बियर को डिस्मेंटल किये जाने का है. लेकिन आबकारी विभाग द्वारा नियमानुसार डिस्मेंटल न करके सील पैक बोतलों को जमीन में दबा दिया. जबकि एक्सपायरी होने के बाद उसे खाली करने के बाद जमीन में दबाना था. मिली जानकारी अनुसार नगर पालिका के कचरा डम्पिंग वाली जगह पर सभी एक्सपायरी बियर को दबाया गया था. जिसकी भनक लगते ही आसपास के ग्रामीण युवक उसे पीने दौड़ पड़े. हाल ये हुआ कि एक्सपायरी बियर पीने के बाद 8 से 10 लोगो की तबियत बिगड़ गयी.
हमने बिजली बिल हाफ करने का वादा निभाया, यह वृद्धि थोड़ी है : मंत्री रविंद्र चौबे
विधायक प्रमोद शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एक्सपायरी बियर पीने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर है.उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर सुनील कुमार जैन को ज्ञापन सौंपा गया है.