बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विकासखंड की मितानिन संघ ने विधायक चंद्रदेव राय को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मितानिन पीली बाई पर झूठे आरोप लगाकर उसे पद से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि संगीता टंडन ने पीड़ित मितानिन पर रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगाया है. जिसमें बिलाईगढ़ बीएमओ ने बिना जांच किए एकतरफा कार्रवाई करते हुए उसे पद से हटा दिया. जिससे गुस्साई बिलाईगढ़ मितानिन संघ ने विधायक चंद्रदेव राय और बीएमओ को ज्ञापन सौंपकर फिर से पीली बाई को मितानिन पद पर नियुक्ति करने की मांग की है.
मितानिनों ने बताया कि संगीता टंडन ने पीली बाई पर झूठे आरोप लगाए हैं. वह पहले भी ऐसी हरकत कर चुकी है. 24 जून 2019 को मितानिन मीटिंग में आकर संगीता ने पीलीबाई को मितानिन पद से हटाने की धमकी दी थी. सभी मितानिनों ने कहा कि जब तक पीलीबाई को मितानिन पद पर फिर से नियुक्त नहीं किया जाता, तब तक कोई भी मितानिन स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं देगी. 7 दिन के अंदर अगर पीलीबाई को पद पर वापस नहीं नियुक्त किया गया, तो भूख हड़ताल किया जाएगा. पीड़ित पीलीबाई ने बताया कि उसे फंसाया जा रहा है.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया 12 ओएसडी की नियुक्ति का आदेश
वहीं मामले को लेकर विधायक चंद्रदेव राय का कहना है कि मितानिन संघ ने जानकारी दी है कि पीली बाई को बिना किसी जांच के बीएमओ ने पद से हटा दिया है. मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि मितानिन बहनों को न्याय जरूर मिलेगा और अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.