बलौदा बाजार: जिले में लगातार पानी का संकट गहराता जा रहा है. साल दर साल समस्या विकराल रूप लेती दिखाई पड़ रही है. शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने पानी की समस्या पर बात की. उन्होंने जल्द ही सभी शहरों में पानी की पूरी सुविधा और टैंकर मुक्त बनाने का आश्वसन दिया.
लोकसभा चुनाव के बाद सभी नेता जमीनी स्तर पर काम करने जुट गए हैं. इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने शहर पहुंचे मंत्री शिवकुमार डहरिया से ETV भारत ने पानी का समस्या को लेकर बात की तो मंत्री ने कई आश्वासन और वादे किए. उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि टैंकरों के जरिए जो पानी सप्लाई होती है, उसे बंद करेंगे.
साथ ही सभी के घर में भूमिगत पाइप लाइन के जरिए नल का कनेक्शन दिया जाएगा. इन सभी व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही नगरी निकायों को टैंकर मुक्त करने की प्रकिया शुरू की जाएगी.