ETV Bharat / state

ध्यान दें: बलौदाबाजार जिले के आईआईटी, JEE और NEET परीक्षार्थी पंजीयन के लिए यहां करें संपर्क

बलौदाबाजार जिले से IIT, JEE और NEET परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों 3 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन कराना होगा.

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:54 PM IST

Collector Sunil Kumar Jain
कलेक्टर ने दिए निर्देश

बलौदाबाजार: IIT, JEE और NEET परीक्षा के संबंध में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. कलेक्टर जैन ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

परीक्षा के संबंध में राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर जिले के परीक्षार्थियों की सहायता के लिए अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है. बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सभी छात्र जो विभिन्न प्रवेश परीक्षा जैसे IIT, JEE और NEET में भाग लेने वाले हैं, तीन दिन के भीतर अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन कराएं.

पंजीयन के लिए करें संपर्क

परीक्षार्थी अपना पंजीयन अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता के मोबाइल नंबर 84353-13206 पर दर्ज करा सकते हैं. जिले में परीक्षार्थियों की संख्यात्मक जानकारी इक्कट्ठा करने के उद्देश्य से यह पंजीयन कराया जा रहा है. ताकि समय रहते सभी छात्रों के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की उचित व्यवस्था की जा सके.

प्रदेश में 5 परीक्षा केंद्र

कलेक्टर जैन ने बताया कि JEE मेंस की परीक्षा 1 से 6 सितम्बर के बीच में होनी है. पूरे राज्य में लगभग 13 हजार 5 सौ छात्र हैं, जो इन परीक्षाओं में शामिल होंगे. इनके लिए राज्य में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें टीसीएसआईओएन पार्थिवी कॉलेज सिरसा भिलाई, पार्थिवी प्रोविन्स सरोना रायपुर, लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बिलासपुर, चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर और डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा (बिलासपुर) को बनाया गया है.

महिला छात्रा के साथ एक अभिभावक को भी अनुमति

परीक्षा केंद्रों में पहला शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे और दूसरा शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा. छात्र और अभिभावक अपने सुविधा अनुसार स्वयं की व्यवस्था से भी जा सकते हैं. बाकी के लिए जिला प्रशासन निशुल्क बसों की व्यवस्था करेगी. महिला छात्रा के साथ एक अभिभावक को भी यात्रा के लिए अनुमति होगी. यात्रा निशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी और इसका व्यय शासन की ओर से वहन किया जाएगा.

बलौदाबाजार: IIT, JEE और NEET परीक्षा के संबंध में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. कलेक्टर जैन ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

परीक्षा के संबंध में राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर जिले के परीक्षार्थियों की सहायता के लिए अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है. बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सभी छात्र जो विभिन्न प्रवेश परीक्षा जैसे IIT, JEE और NEET में भाग लेने वाले हैं, तीन दिन के भीतर अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन कराएं.

पंजीयन के लिए करें संपर्क

परीक्षार्थी अपना पंजीयन अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता के मोबाइल नंबर 84353-13206 पर दर्ज करा सकते हैं. जिले में परीक्षार्थियों की संख्यात्मक जानकारी इक्कट्ठा करने के उद्देश्य से यह पंजीयन कराया जा रहा है. ताकि समय रहते सभी छात्रों के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की उचित व्यवस्था की जा सके.

प्रदेश में 5 परीक्षा केंद्र

कलेक्टर जैन ने बताया कि JEE मेंस की परीक्षा 1 से 6 सितम्बर के बीच में होनी है. पूरे राज्य में लगभग 13 हजार 5 सौ छात्र हैं, जो इन परीक्षाओं में शामिल होंगे. इनके लिए राज्य में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें टीसीएसआईओएन पार्थिवी कॉलेज सिरसा भिलाई, पार्थिवी प्रोविन्स सरोना रायपुर, लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बिलासपुर, चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर और डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा (बिलासपुर) को बनाया गया है.

महिला छात्रा के साथ एक अभिभावक को भी अनुमति

परीक्षा केंद्रों में पहला शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे और दूसरा शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा. छात्र और अभिभावक अपने सुविधा अनुसार स्वयं की व्यवस्था से भी जा सकते हैं. बाकी के लिए जिला प्रशासन निशुल्क बसों की व्यवस्था करेगी. महिला छात्रा के साथ एक अभिभावक को भी यात्रा के लिए अनुमति होगी. यात्रा निशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी और इसका व्यय शासन की ओर से वहन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.