बिलाईगढ़/बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत भटगांव के एक व्यक्ति को किडनैप कर महाराष्ट्र के मनमाड़ के खंडहर में ले जाकर बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. पीड़ित का नाम रोहित कुमार बघेल है.
17 दिसंबर को भटगांव का रहने वाला रोहित अपने रिश्तेदार के घर बिसनपुर जाने के लिए भटगांव बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी दौरान अचानक एक सफेद कार में चार अज्ञात लोग आए और लिफ्ट देने के बहाने उसे कार में बैठा लिया.
घने जंगल के बीच खंडहर में बनाया बंधक
कार जैसे ही बिसनापुर पहुंची रोहित ने अज्ञात लोगों से गाड़ी रोकने को कहा, जिसे सुनकर आरोपियों ने उसे चुप रहने की धमकी दी.
रायपुर होते हुए अपहरणकर्ताओं की कार महाराष्ट्र के मनमाड़ पहुंची, जहां रोहित को घने जंगल के बीच स्थित खंडहर में ले जाकर कुर्सी से बांध दिया गया और आरोपी वहां से चले गए. रात में वहां पर एक चौकीदार था जो रोहित की रखवाली कर रहा था.
चौकीदार ने रोहित के कान और उंगली काटी
रात होते ही रोहित ने रस्सी खोलने की कोशिश की, जिसमें वो कामयाब हो गया और खिड़की को तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकला. तभी चौकीदार ने रोहित को भागते हुए देख लिया और उसे पकड़ लिया दोनों के बीच हाथापाई हुई इसी दौरान चौकीदार ने उसका कान और उंगली काट ली.
पीछा छुड़ाकर भागा रोहित
किसी तरह रोहित चौकीदार से पीछा छुड़ाकर भाग निकला और वहां से रेलवे स्टेशन पहुंच. स्टेशन पर रोहित ट्रेन में बैठ गया और दूसरे यात्री से फोन मांग कर घरवालों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद भटगांव पहुंचते ही रोहित ने अपने बेटे के साथ थाने जाकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित के बताए गए आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.