ETV Bharat / state

लिफ्ट देने के बहाने किया अगवा, चंगुल से भागने के बाद युवक ने सुनाई आपबीती - बलौदाबाजार किडनैप

नगर पंचायत भटगांव में रहने वाले एक व्यक्ति का अज्ञात लोगों ने लिफ्ट देने के बहाने अपहरण कर लिया. पीड़ित व्यक्ति को महाराष्ट्र के मनमाड़ में घने जंगलों के बीच बंधक बनाकर रखा था, लेकिन रात के अंधेरे में रोहित भागने में कामयाब रहा.

man from balodabazar kidnapped by unknown people of maharastra
पीड़ित रोहित
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 8:17 AM IST

बिलाईगढ़/बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत भटगांव के एक व्यक्ति को किडनैप कर महाराष्ट्र के मनमाड़ के खंडहर में ले जाकर बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. पीड़ित का नाम रोहित कुमार बघेल है.

किडनैपरों के चंगुल से जान बचाकर भागे रोहित ने सुनाई आपबीती

17 दिसंबर को भटगांव का रहने वाला रोहित अपने रिश्तेदार के घर बिसनपुर जाने के लिए भटगांव बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी दौरान अचानक एक सफेद कार में चार अज्ञात लोग आए और लिफ्ट देने के बहाने उसे कार में बैठा लिया.

घने जंगल के बीच खंडहर में बनाया बंधक
कार जैसे ही बिसनापुर पहुंची रोहित ने अज्ञात लोगों से गाड़ी रोकने को कहा, जिसे सुनकर आरोपियों ने उसे चुप रहने की धमकी दी.

रायपुर होते हुए अपहरणकर्ताओं की कार महाराष्ट्र के मनमाड़ पहुंची, जहां रोहित को घने जंगल के बीच स्थित खंडहर में ले जाकर कुर्सी से बांध दिया गया और आरोपी वहां से चले गए. रात में वहां पर एक चौकीदार था जो रोहित की रखवाली कर रहा था.

चौकीदार ने रोहित के कान और उंगली काटी
रात होते ही रोहित ने रस्सी खोलने की कोशिश की, जिसमें वो कामयाब हो गया और खिड़की को तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकला. तभी चौकीदार ने रोहित को भागते हुए देख लिया और उसे पकड़ लिया दोनों के बीच हाथापाई हुई इसी दौरान चौकीदार ने उसका कान और उंगली काट ली.

पीछा छुड़ाकर भागा रोहित
किसी तरह रोहित चौकीदार से पीछा छुड़ाकर भाग निकला और वहां से रेलवे स्टेशन पहुंच. स्टेशन पर रोहित ट्रेन में बैठ गया और दूसरे यात्री से फोन मांग कर घरवालों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद भटगांव पहुंचते ही रोहित ने अपने बेटे के साथ थाने जाकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित के बताए गए आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.

बिलाईगढ़/बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत भटगांव के एक व्यक्ति को किडनैप कर महाराष्ट्र के मनमाड़ के खंडहर में ले जाकर बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. पीड़ित का नाम रोहित कुमार बघेल है.

किडनैपरों के चंगुल से जान बचाकर भागे रोहित ने सुनाई आपबीती

17 दिसंबर को भटगांव का रहने वाला रोहित अपने रिश्तेदार के घर बिसनपुर जाने के लिए भटगांव बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी दौरान अचानक एक सफेद कार में चार अज्ञात लोग आए और लिफ्ट देने के बहाने उसे कार में बैठा लिया.

घने जंगल के बीच खंडहर में बनाया बंधक
कार जैसे ही बिसनापुर पहुंची रोहित ने अज्ञात लोगों से गाड़ी रोकने को कहा, जिसे सुनकर आरोपियों ने उसे चुप रहने की धमकी दी.

रायपुर होते हुए अपहरणकर्ताओं की कार महाराष्ट्र के मनमाड़ पहुंची, जहां रोहित को घने जंगल के बीच स्थित खंडहर में ले जाकर कुर्सी से बांध दिया गया और आरोपी वहां से चले गए. रात में वहां पर एक चौकीदार था जो रोहित की रखवाली कर रहा था.

चौकीदार ने रोहित के कान और उंगली काटी
रात होते ही रोहित ने रस्सी खोलने की कोशिश की, जिसमें वो कामयाब हो गया और खिड़की को तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकला. तभी चौकीदार ने रोहित को भागते हुए देख लिया और उसे पकड़ लिया दोनों के बीच हाथापाई हुई इसी दौरान चौकीदार ने उसका कान और उंगली काट ली.

पीछा छुड़ाकर भागा रोहित
किसी तरह रोहित चौकीदार से पीछा छुड़ाकर भाग निकला और वहां से रेलवे स्टेशन पहुंच. स्टेशन पर रोहित ट्रेन में बैठ गया और दूसरे यात्री से फोन मांग कर घरवालों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद भटगांव पहुंचते ही रोहित ने अपने बेटे के साथ थाने जाकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित के बताए गए आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.

Intro:


बिलाईगढ़ एंकर - बिलाईगढ़ ब्लाक के नगर पंचायत भटगांव में एक व्यक्ति को किडनैप कर महाराष्ट्रा के मनबाड़ के खंडहर में बन्दकर कुर्सी में बांधकर रखने का मामला सामने आया है।

दरसल 17 दिसम्बर को भटगांव निवासी....अपने फूफा के घर बिसनपुर जाने के लिए भटगांव बस स्टैंड में खड़ा था तभी अचानक एक सफेद कार में कुछ अज्ञात लोग आए और उन्हें पूछने लगा कि आप कहाँ जावोगे पीड़ित ....ने बिसनपुर जाने की बात कहीं ,अज्ञात कार वालों ने उन्हें लिफ्ट दे बिसनपुर में झोड़ने की बात कहकर कार में बैठाकर ले गया ,जैसे ही बिसनपुर पहुँचा पीड़ित ने उन्हें नीचे उतारने कहां। जिस पर कार में सवार अज्ञात लोगों ने उन्हें गाली गलौच कर कहने लगा कि अब तुम वही उतरोगे जहाँ हम कहेंगे। हाँथ बांह पकड़कर गाली गलौच कर रायपुर नागपुर होते हुए महाराष्ट्र के मनबाड़ के एक खँडहर में कैद कर कुर्सी में बांध दिया और एक चौकीदार के निगरानी में रख चले गए ।वही रात होते ही कुर्सी में बांधे रस्सी को खोलने में कामियाब हो गया और कुर्सी से खिड़की में लगे दरवाजा को तोड़ किसी तरह अपनी जान बचा बाहर निकला तभी चौकीदार ने भागते देख पीड़ित के गले को दबोच लिया जैसे ही पीड़ित की सांस कम होने लगी उन्होंने सुझबूझकर चौकीदार के गर्दन को दबोच लिया जिससे चौकीदार ने पीड़ित के कानों को काट लिया जिसके बाद दूसरे हाँथो से पीड़ित ने फिर गर्दन को दबोचा,जिससे चौकीदार ने फिर उंगली को काट लिया,,

Body:
वही पीड़ित ने किसी तरह उनसे छुड़ाकर भागते भागते कुछ दूरी पर स्ट्रीट लाइट की प्रकाश देखी,,वहां से सीधा पूछताछ करते रेलवेस्टेशन पहुँचा और ट्रेन में बैठ गया । ट्रेन से ही किसी यात्री की मोबाईल से अपने घर कॉन्टेक्ट कर अपनी आप बीती सुनाए और स्वस्थ एक दो दिन में घर पहुंचने की जानकारी दी ।
इधर घर पहुंचते ही पीड़ित अपने पुत्र के साथ भटगांव थाना पहुँचा और उन अज्ञात किडनैपरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है
वहीं इस मामले को गंम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी देशमुख ने मामला पंजीबद्ध कर आगे कार्यवाही में जुट गई है।
Conclusion:बाइट- 1 रोहित कुमार बघेल पीड़ित

बाइट - 2 घनश्याम देशमुख (थाना प्रभारी भटगांव)
Last Updated : Dec 23, 2019, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.