बलौदाबाजार: गिधौरी इलाके में युवक ने स्कूल के छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया और हमले कुछ देर बाद युवक ने अपने शर्ट को फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया. हमले में घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि महंत लाला दास उच्चतर माध्यमिक शाला नरधा में घुसकर छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित छात्रा के परिजन का कहना है कि, युवक उनकी बेटी को परेशान करता था. आरोपी युवक का नाम मुकेश खंडेकर है.
खेत में लगाई फांसी
वारदात के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया था. लेकिन कुछ देर बाद उसने पहले उसने पहले सेल्फी ली और फिर अपनी शर्ट को फंदा बना कर सेल्फी ली और फोटो को गांव के दोस्तों को भेज दिया. युवक ने मटिया गांव के खेत में फांसी लगाई है. गिरौदपूरी चौकी की पुलिस मौके पर मौजूद है.