ETV Bharat / state

सिरफिरे युवक ने पहले छात्रा को चाकू गोदा, फिर फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी - बलौदाबाजार

युवक ने स्कूल की छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. छात्रा का इलाज जारी है. वहीं सिरफिरे युवक ने खेत में जाकर फांसी लगा ली.

man attacked a schoolgirl with a knife in balodabajar
स्कूल की छात्रा पर चाकू से हमला
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 5:34 PM IST

बलौदाबाजार: गिधौरी इलाके में युवक ने स्कूल के छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया और हमले कुछ देर बाद युवक ने अपने शर्ट को फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया. हमले में घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिरफिरे युवक ने पहले छात्रा को चाकू गोदा, फिर फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

बता दें कि महंत लाला दास उच्चतर माध्यमिक शाला नरधा में घुसकर छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित छात्रा के परिजन का कहना है कि, युवक उनकी बेटी को परेशान करता था. आरोपी युवक का नाम मुकेश खंडेकर है.

सिरफिरे युवक ने पहले छात्रा को चाकू गोदा

खेत में लगाई फांसी

वारदात के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया था. लेकिन कुछ देर बाद उसने पहले उसने पहले सेल्फी ली और फिर अपनी शर्ट को फंदा बना कर सेल्फी ली और फोटो को गांव के दोस्तों को भेज दिया. युवक ने मटिया गांव के खेत में फांसी लगाई है. गिरौदपूरी चौकी की पुलिस मौके पर मौजूद है.

बलौदाबाजार: गिधौरी इलाके में युवक ने स्कूल के छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया और हमले कुछ देर बाद युवक ने अपने शर्ट को फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया. हमले में घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिरफिरे युवक ने पहले छात्रा को चाकू गोदा, फिर फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

बता दें कि महंत लाला दास उच्चतर माध्यमिक शाला नरधा में घुसकर छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित छात्रा के परिजन का कहना है कि, युवक उनकी बेटी को परेशान करता था. आरोपी युवक का नाम मुकेश खंडेकर है.

सिरफिरे युवक ने पहले छात्रा को चाकू गोदा

खेत में लगाई फांसी

वारदात के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया था. लेकिन कुछ देर बाद उसने पहले उसने पहले सेल्फी ली और फिर अपनी शर्ट को फंदा बना कर सेल्फी ली और फोटो को गांव के दोस्तों को भेज दिया. युवक ने मटिया गांव के खेत में फांसी लगाई है. गिरौदपूरी चौकी की पुलिस मौके पर मौजूद है.

Intro:बलौदाबाजार - फिर से हुई गिधौरी थाना क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना,, एक सरफिरे ने स्कूली छात्र को मारी चाकू,, स्कूल के कक्षा में घुस कर छात्र पे किया जान लेवा हमला,, छात्र का इलाज शिवरीनारायण के निजी अस्पताल में जारी,, गिधौरी पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी,, महंत लाल दास उच्चतर माध्यमिक शाला नरधा की घटनाBody:बलौदाबाजार - फिर से हुई गिधौरी थाना क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना,, एक सरफिरे ने स्कूली छात्र को मारी चाकू,, स्कूल के कक्षा में घुस कर छात्र पे किया जान लेवा हमला,, छात्र का इलाज शिवरीनारायण के निजी अस्पताल में जारी,, गिधौरी पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी,, महंत लाल दास उच्चतर माध्यमिक शाला नरधा की घटनाConclusion:
Last Updated : Nov 26, 2019, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.