बलौदा बाजार: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बलौदा बाजार आ रहे हैं. दरअसल, गुरुवार को जिले के भाटापारा नगर के सुमा ग्राम पंचायत में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023 का आयोजित है. इसकी तैयारियां पूरी हो गई है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होगें. इस दौरान सीएम बघेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही कुमारी शैलेजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित अन्य नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
264 विकास कार्याें का होगा लोकार्पण: बलौदाबाजार में आज मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान 266.40 करोड़ रुपये के 264 विकास कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसमें 176 करोड़ रुपये के 150 विकास कार्याें का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही 90 करोड़ 35 लाख रुपये के 114 विकास कार्याें का भूमिपूजन किया जाएगा. इसके साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और गन्ना प्रोत्साहन राशि भी हितग्राहियों के खाते में राज्य सरकारी की ओर ट्रांसफर किया जाएगा. इस कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में करीब 1 लाख से अधिक किसान और श्रमिकों के शामिल होने की संभावना है. बता दें कि इस कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
इनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा पैसा: 28 सितंबर को कृषक-सह-श्रमिक सम्मेलन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 24.52 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 1,895 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जाएगा. गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं के खाते में कुल 5.16 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके अलावा राज्य में 33,642 गन्ना उत्पादकों को 57.18 करोड़ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा. योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के निर्माण श्रमिक और दस वर्षों के लिए श्रमिक बोर्ड के साथ पंजीकृत बुजुर्गों को जीवन भर 1,500 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी
चुनाव से पहले खड़गे का तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा:मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे भाटापारा में आयोजित होने वाले 'कृषक-सह-श्रमिक सम्मेलन' में शामिल होंगे. बता दें कि खड़गे चुनाव से पहले तीसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इससे पहले खड़गे 12 अगस्त जांजगीर चांपा और 7 सितंबर को राजनांदगांव जिले में 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
कलेक्टर ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा: बुधवार को कलेक्टर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. जिला कलेक्टर चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर ही काम पूरा करने का निर्देश दिया. सम्मेलन में लोगों को किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसके लिए प्रसाशन की ओर से व्यवस्थाएं की जा रही है. इसमें आयोजन स्थल पर ही पेयजल, शौचायल, बिजली, सुरक्षा, पार्किंग और भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है. यहां एक हजार पुलिस बल तैनात किया गया है.