बलौदाबाजार: जिले में एक महीने से जारी लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा है. जिले में मंगलवार को 406 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. ऐसा 30 दिन बाद हुआ है, जब जिले में 500 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं मंगलवार को 12 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. जिले में अब तक 36 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को 797 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद घर लौट गए. जिले में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी जारी है. आने वाले दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिलेगी.
कोरोना संक्रमित मरीज को नहीं मिले 4 कंधे, 3 कंधों पर निकली अंतिम यात्रा
बलौदाबाजार में 4,160 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
जिले में मंगलवार को 18 प्लस के 3,114 लोगों ने टीका लगवाया. वहीं फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है. जिले में मंगलवार को कुल 4 हजार 160 लोगों का टीकाकरण किया गया.
3,348 की जांच में सिर्फ 406 संक्रमित
बलौदाबाजार में मंगलवार को 3,348 लोगों की कोरोना जांच हुई. जिसमें 406 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हजार 196 हो गई है. इनमें से 28 हजार 900 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार 920 है. जिले में मंगलवार को 12 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 376 पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 9717 नए कोरोना मरीज, 199 की मौत
387 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना महामारी ने हर किसी को अपनी चपेट में लिया है. जिले अब तक 387 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से अभी भी 45 कर्मचारी एक्टिव हैं, साथ ही एक स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना से मौत हुई है.