बलौदा बाजार: जिले के अधिवक्ता अपनी और पक्षकारों के हित के लिए 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे राजस्व न्यायालयों में होने वाली सुनवाई भी बंद पड़ी हुई है. वहीं प्रशासन द्वारा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष से भी बातचीत नहीं जा रही है.
पक्षकार को हो रही दिक्कतें
अधिवक्ता संघ का कहना है कि राजस्व न्यायालय में जो प्रकरण आते हैं उन पर काफी लंबा समय लगता है, जिससे पक्षकारों को काफी दिक्कतें होती हैं. वहीं अधिकारी भी समय से दफ्तर में नहीं बैठते हैं. उनके बैठने का समय का भी निर्धारित नहीं है, जिससे वकीलों को परेशानियां होती है.
कलेक्टर ने मिलने से किया इंकार, सीएम को सुनाएंगे समस्याएं
मामले में अधिवक्ता संघ कलेक्टर के पास पहुंचे तो कलेक्टर ने भी मिलने से इंकार कर दिया. इससे अधिवक्ता संघ नाराज होकर वापस लौट आए और राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. इन सब गतिविधियों को लेकर अधिवक्ता संघ मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाला है उसके बाद ही आगे का निर्णय लेगा.