बलौदाबाजार: त्रि-स्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत आगामी चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पहले दिन की कार्रवाई गुरुवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पूरी की गई. पहले दिन जनपद अध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण तय किया गया.
आरक्षण की कार्रवाई लॉटरी निकालकर की गई. पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए पदों का आरक्षण तय किया गया.
पढ़ें- वन भूमि पर कब्जा करने वाले ग्रामीण गिरफ्तार, वन रक्षक को कारण बताओ नोटिस
इसमें अपर कलेक्टर और विनिर्दिष्ट अधिकारी जोगेन्द्र नायक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी इंदिरा देवहारी, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत एचएस चौहान ने आम नागरिकों की उपस्थिति में पारदर्शितापूर्वक आरक्षण की कार्रवाई पूरी हुई.
जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद का आरक्षण-
- कसडोल जनपद पंचायत- अनारक्षित
- पलारी जनपद पंचायत- पिछड़ा वर्ग
- बलौदा बाजार जनपद पंचायत- पिछड़ा वर्ग महिला
- सिमगा जनपद पंचायत- अनुसूचित जाति महिला
- बिलाईगढ़ जनपद पंचायत- अनुसूचित जनजाति महिला
- भाटापारा जनपद पंचायत- सामान्य महिला