ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में IPL सटोरिया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 9:14 AM IST

बलौदाबाजार में आईपीएल में सट्टा: जिले की भटगांव पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

IPL bookie arrested in Balodabazar
बलौदाबाजार में आईपीएल सटोरिया गिरफ्तार

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की भटगांव पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले सटोरिए को गिरफ्तार किया है. सायबर सेल और भटगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भटगांव नगर में आईपीएल सटोरिया को रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी तौफीक खान को उसके घर से आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन करते पकड़ा गया. आरोपी के पास से 60 हजार रुपये कैश, 3 मोबाइल, एलजी टीवी जब्त किा गया. (IPL bookie arrested in Balodabazar )

आईपीएल मैचों पर सट्टा: भोपाल के सटोरिये रायपुर में चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, दोनों सट्टेबाज गिरफ्तार

बलौदाबाजार में आईपीएल सटोरिया गिरफ्तार: भटगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भटगांव नगर मस्जिद के पास तौफीक खान अपने घर में टीवी लगा कर IPL क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोन से दांव लगवा रहा है. सूचना के बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और धर दबोचा. आरोपी पर 60/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. पूरी कार्रवाई में उपनिरी. गिरीश कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक केशराम जांगड़े, आरक्षक गीताराम भास्कर, नरेंद्र चंद्रा, साइबर सेल बलौदाबाजार से उपनिरीक्षक उमेश वर्मा, ओंकार राजपूत आरक्षक मुकेश तिवारी, सूरज राजपूत रहे.

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की भटगांव पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले सटोरिए को गिरफ्तार किया है. सायबर सेल और भटगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भटगांव नगर में आईपीएल सटोरिया को रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी तौफीक खान को उसके घर से आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन करते पकड़ा गया. आरोपी के पास से 60 हजार रुपये कैश, 3 मोबाइल, एलजी टीवी जब्त किा गया. (IPL bookie arrested in Balodabazar )

आईपीएल मैचों पर सट्टा: भोपाल के सटोरिये रायपुर में चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, दोनों सट्टेबाज गिरफ्तार

बलौदाबाजार में आईपीएल सटोरिया गिरफ्तार: भटगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भटगांव नगर मस्जिद के पास तौफीक खान अपने घर में टीवी लगा कर IPL क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोन से दांव लगवा रहा है. सूचना के बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और धर दबोचा. आरोपी पर 60/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. पूरी कार्रवाई में उपनिरी. गिरीश कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक केशराम जांगड़े, आरक्षक गीताराम भास्कर, नरेंद्र चंद्रा, साइबर सेल बलौदाबाजार से उपनिरीक्षक उमेश वर्मा, ओंकार राजपूत आरक्षक मुकेश तिवारी, सूरज राजपूत रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.