बलौदाबाजार: जल संसाधन विभाग के सचिव और जिले के प्रभारी सचिव अविनाश चम्पावत ने रबी फसल की सिंचाई के लिए जलाशयों से किसानों के लिए पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
प्रभारी सचिव ने बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 हजार 359 महिलाओं की एनीमिक महिला के तौर पर पहचान की है. इसके तहत उनके लिए सुपोषित भोजन की व्यवस्था डीएमएफ मद से की गई है. आगामी एक जनवरी से इसका फायदा मिलने लगेगा.
नरवा के किनारे और छोटे किसानों का होना चाहिए चयन
प्रभारी सचिव ने सौर सुजला योजना का फोकस नरवा और बाड़ियों पर करने के निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि ' टार्गेट के तहत 300 नरवा के किनारे रहने वाले और छोटे किसानों का चयन किया जाना चाहिए. वहीं अविनाश चम्पावत ने कहा कि 'जिले में भू-जल का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. सिंचाई विभाग के अधिकारी जांच करें कि बड़े उद्योग कहीं बिना अनुमति के भू-जल का उपयोग तो नहीं कर रहे है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले की उसना राईस मिल और पोहा मिलों में भी जल की उपलब्धता की जांच की जाए'.
माइनर नहरों का सीमेंटीकरण किया जाना चाहिए
प्रभारी सचिव ने कहा कि 'गर्मी में गंगरेल बांध का पानी निस्तारी के लिए तालाबों में भरा जाता है. इससे भारी मात्रा में पानी की बर्बादी होती है. इसलिए माइनर नहरों का सीमेंटीकरण किया जाना चाहिए. अविनाश चम्पावत ने सिंचाई विभाग को इसके लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं'.
85 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत समूह के हैं
प्रभारी सचिव ने धान खरीदी में छोटे किसानों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 'जिले में लगभग 85 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत समूह के हैं. इसलिए उन्हें लाभ पहले मिलना चाहिए. कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिले में प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने नकद संगवारी की जानकारी देते हुए बताया कि 'ये एक तरह से चलते-फिरते एटीएम की तरह है. नकद संगवारी विशेषकर पेंशनर्स को उनके घर तक पहुंचकर राशि का भुगतान करते हैं'.
जलाशयों से पानी किसानों को देने के निर्देश
अविनाश चम्पावत का कहना है कि 'किसानों को रबी में दलहन-तिलहन फसलों के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. अविनाश चम्पावत गुरुवार को प्रभारी सचिव बनने के बाद जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की प्रथम बैठक ली, जिसमें रबी फसल की सिंचाई के लिए जलाशयों से पानी किसानों को देने के निर्देश दिए हैं'.
मजदूर को बाहर जाने की नहीं आनी चाहिए नौबत
वहीं प्रभारी सचिव ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत पूर्व से ही पर्याप्त संख्या में काम स्वीकृत करने को कहा है. अविनाश चंपावत ने कहा कि 'काम के अभाव की वजह से एक भी मजदूर को जिले से बाहर जाने की नौबत नहीं आनी चाहिए'.
वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे
बैठक में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी नीथू कमल, जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.