ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : महानदी में धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध उत्खनन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - बड़ा हादसा

महानदी में बारिश के मौसम में भी रेत का अवैध उत्खनन जारी है. ठेकेदार लोगों की जान की परवाह किए बिना रेत का अवैध उत्खनन करवा रहा है. मंगलवार की रात को बड़ा हादसा होते-होते रह गया, लेकिन अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं.

रेत का अवैध उत्खनन
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:02 AM IST

Updated : Jun 27, 2019, 11:10 AM IST

बलौदाबाजार : महानदी में अवैध रेत उत्खनन से एक ओर जहां नदी का सीना छलनी हो रहा है. वहीं बारिश के मौसम में ये उत्खनन किसी बड़े हादसे का सबब भी बन सकता है. मंगलवार की रात को अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से पांच हाईवा नदी में फंस गए थे. हालांकि समय रहते हाईवा ड्राइवर और क्लीनरों को बचा लिया गया था.

दरअसल, महानदी में शिवरीनारायण, देवरी, खोरसी, पड़रिया, तनौद पांच गांवों में खनिज विभाग ने रेत घाट की स्वीकृति प्रदान की है, लेकिन रेत माफिया नियमों को दरकिनार कर नदी में बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
रेत के ये ठेकेदार मुनाफे के लालच में लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं. बारिश के मौसम में नदी में हाईवा उतारे जा रहे हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन अधिकारी इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दे रहे हैं, जो कई बड़े सवाल पैदा करता है.

'उच्च अधिकारियों से की जाएगी बात'
मामले में तहसीलदार का कहना है कि, 'पूर्व में रेत घाट के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. उच्च अधिकारियों से बात कर आगे की कार्यवाही की जाएगी'.

'खनिज विभाग करेगा कार्रवाई'
वहीं नगर पंचायत सीएमओ का कहना है कि खनिज विभाग को जानकारी दी गई है और अब आगे की कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा की जाएगी'.

बलौदाबाजार : महानदी में अवैध रेत उत्खनन से एक ओर जहां नदी का सीना छलनी हो रहा है. वहीं बारिश के मौसम में ये उत्खनन किसी बड़े हादसे का सबब भी बन सकता है. मंगलवार की रात को अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से पांच हाईवा नदी में फंस गए थे. हालांकि समय रहते हाईवा ड्राइवर और क्लीनरों को बचा लिया गया था.

दरअसल, महानदी में शिवरीनारायण, देवरी, खोरसी, पड़रिया, तनौद पांच गांवों में खनिज विभाग ने रेत घाट की स्वीकृति प्रदान की है, लेकिन रेत माफिया नियमों को दरकिनार कर नदी में बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
रेत के ये ठेकेदार मुनाफे के लालच में लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं. बारिश के मौसम में नदी में हाईवा उतारे जा रहे हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन अधिकारी इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दे रहे हैं, जो कई बड़े सवाल पैदा करता है.

'उच्च अधिकारियों से की जाएगी बात'
मामले में तहसीलदार का कहना है कि, 'पूर्व में रेत घाट के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. उच्च अधिकारियों से बात कर आगे की कार्यवाही की जाएगी'.

'खनिज विभाग करेगा कार्रवाई'
वहीं नगर पंचायत सीएमओ का कहना है कि खनिज विभाग को जानकारी दी गई है और अब आगे की कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा की जाएगी'.

Intro:नगर पंचायत शिवरीनारायण के नाम से स्वीकृति रेत घाट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब रेत निकालने में लगे वाहनों के महानदी के अंदर होने के दौरान ही महानदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। महानदी के अचानक बढ़े जलस्तर रेत का उत्खनन में लगे वाहनों के चालक और क्लीनर फस गए जिसे बड़ी मश्क्कत के बाद निकाला गया।।

Body:महानदी में अचानक जल स्तर बढ़ने पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण आज सुबह रेत खनन में लगे पांच हाइवा वाहन नदी में ही फस गए। हाइवा में सवार चालको व हेल्परों को घाट में उपस्थित लोगों के द्वारा रेस्क्यू कर के बचाया गया। वही दूसरी ओर जल के तेज बहाव के कारण पांचों हाइवा वाहन नदी की धार में फंसे हुए है।

इन दिनों बरसात का सीजन आने के बाद भी महानदी में रेत रॉयल्टी की आड़ में बड़े पैमाने पर रेत का उत्खनन लगातार जारी है। रेत के ठेकेदार नियमो को दरकिनार कर ज्यादा लालच की चाह में मानव जीवन से खिलवाड़ कर रहे है।।

बड़ा हादसा हो सकता था।।

सुबह की घटना में सही समय पर वाहन चालकों को रेस्क्यू कर के नही बचाया जाता तो शायद आज कई जाने चली जाती। इन घटनाओ के बाद में न तो खनिज विभाग रेत के कारोबार पर अंकुश लगाएगा और न ही जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान देना। महानदी में चल रहे रेत के कारोबार पर सभी विभाग की मिलीभगत से पूरा खेल चल रहा है। रेत के कारोबार पर नकेल कसने में जिम्मेदार विभाग के अधिकारी पंगु साबित हो रहे है।
Conclusion:
महानदी में पांच रेत घाट स्वीकृत,रोजाना निकाल रहे सेकड़ो ट्रिप रेत

राजस्व बढ़ाने के लिए खनिज विभाग ने जीवनदयनीय महानदी को गिरवी रख रेत माफियाओं को रेत निकालने का ठेका दे रहा है। रेत माफिया रोजाना सैकड़ो ट्रिप रेत का उत्खनन लगातार कर रहे है। शिवरीनारायण, देवरी,खोरसी,पड़रिया,तनौद पांच गांवों में खनिज विभाग ने रेत घाट की स्वीकृति प्रदान की है। महानदी में संचालित इन घाटों में लगातार नियमो को ताक पर रख चेन माउंटेन भारी मशीन लगा रोजना सैकड़ो ट्रिप रेत निकाल कर महानदी का सीना छलनी किया जा रहा है। रोजाना सैकड़ो रेत से भरे वाहन गांव की सड़कों पर सरपट दौड़ते दिख जाएंगे। ये सारा काला खेल जिम्मेदार विभाग के संरक्षण में चल रहा है। सभी रेत घाट में नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है पर कार्रवाई शून्य है। जिससे रेत उत्खलन में लगे लोगो के हौसले बुलंद है।

इस घटना पर तहसीलदार का कहना है कि इस घटना की जानकारी अभी प्राप्त हुई है।वही पूर्व में रेत घाट के सम्बंध में कोई शिकायत नही मिली है। उच्चाधिकारियों ने बात कर आगे की कार्यवाही करंगे।।


वही नगर के प्रभारी सीएमओ ने बताया कि खनिज विभाग को जानकारी दी गई है अब आगे की कार्यवाही खनिज विभाग द्वरा की जाएगी।। वही घाट के संबध में कोई जानकारी नही होने की बात कही है।।
बाईट

तहसीलदार

(जो महिला की बाइट है वह तहसीलदार है)


बाईट

नगर पंचायत सीएमओं

(सफेद रंग की शर्ट पहने)



नोट

यह खबर जांजगीर चाप जिले की , हितेश सर को बता कर यह खबर भेजी गई है।।
Last Updated : Jun 27, 2019, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.