ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: कसडोल में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी

प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कसडोल में रविवार से भारी बारिश हो रही है. बारिश से होने वाले जलभराव का स्तर इतना बढ़ गया है कि नालियों का पानी घरों में घुस रहा है.

heavy-rainfall-in-kasdol
कसडोल में भारी बारिश
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 6:47 AM IST

बलौदा बाजार : कसडोल क्षेत्र में बीते दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश से इतना जलभराव हो गया है कि नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. कसडोल में नालियों की सफाई नहीं होने और पानी निकासी की खराब व्यवस्था के कारण यहां रहने वाले लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

कसडोल में भारी बारिश

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ घंटे हुई तेज बारिश ने कसडोल नगर पंचायत की तैयारियों की पोल खोल दी है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. रात से शुरू हुई बारिश कसडोल में आफत बनकर बरसी है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी निचली बस्ती और तटीय इलाकों में रहने वालों को हो रही है.

heavy rainfall in kasdol
लोगों के घरों में घुसा पानी

पढ़ें- खूंटाघाट में तेज बहाव में फंसे शख्स को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है. जिसके कारण स्थानीय प्रशासन ने रास्ते को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया है. यही हाल कसडोल नगर के बगदेवी पारा, सिरपुर रोड मुख्य मार्ग, रिंग रोड स्थित पेट्रोल पंप, पारस नगर सेक्टर 2, बलार रोड मुख्य मार्ग का है. यहां सड़कों पर 3 फीट पानी होने से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया है.

heavy rainfall in kasdol
लोगों के कमर तक पानी

कई ग्रामीण इलाकों का मुख्य मार्ग से टूटा संपर्क

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. जहां ज्यादा बारिश हुई है, वहां पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. ग्रामीण इलाकों से मुख्य मार्ग का संपर्क टूट चुका है. कसडोल के बरघाट नाले में ज्यादा पानी होने के कारण कसडोल और पिथौरा मुख्य मार्ग बंद है, तो वहीं सिरपुर मुख्य मार्ग पर कोसमसरा नाला उफान पर है और पुल के ऊपर से पानी बह रहा है.

बलौदा बाजार : कसडोल क्षेत्र में बीते दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश से इतना जलभराव हो गया है कि नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. कसडोल में नालियों की सफाई नहीं होने और पानी निकासी की खराब व्यवस्था के कारण यहां रहने वाले लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

कसडोल में भारी बारिश

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ घंटे हुई तेज बारिश ने कसडोल नगर पंचायत की तैयारियों की पोल खोल दी है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. रात से शुरू हुई बारिश कसडोल में आफत बनकर बरसी है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी निचली बस्ती और तटीय इलाकों में रहने वालों को हो रही है.

heavy rainfall in kasdol
लोगों के घरों में घुसा पानी

पढ़ें- खूंटाघाट में तेज बहाव में फंसे शख्स को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है. जिसके कारण स्थानीय प्रशासन ने रास्ते को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया है. यही हाल कसडोल नगर के बगदेवी पारा, सिरपुर रोड मुख्य मार्ग, रिंग रोड स्थित पेट्रोल पंप, पारस नगर सेक्टर 2, बलार रोड मुख्य मार्ग का है. यहां सड़कों पर 3 फीट पानी होने से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया है.

heavy rainfall in kasdol
लोगों के कमर तक पानी

कई ग्रामीण इलाकों का मुख्य मार्ग से टूटा संपर्क

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. जहां ज्यादा बारिश हुई है, वहां पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. ग्रामीण इलाकों से मुख्य मार्ग का संपर्क टूट चुका है. कसडोल के बरघाट नाले में ज्यादा पानी होने के कारण कसडोल और पिथौरा मुख्य मार्ग बंद है, तो वहीं सिरपुर मुख्य मार्ग पर कोसमसरा नाला उफान पर है और पुल के ऊपर से पानी बह रहा है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 6:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.