बलौदाबाजार: जंगली हाथियों का एक दल ओडिशा के जंगलों से भटकर जिले के बिलाईगढ़ इलाके में आतंक मचाए हुए है. जिले के हरदी, घरजरा और नरेशनगर इलाके में हाथियों ने फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. करीब 20 एकड़ में लगी धान की फसल को हाथियों ने रौंद डाला है जिससे किसान परेशान हैं
इसके साथ ही मूडहीघाटी मंदिर के पास हाथियों ने बहुत से मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया है. देर रात जंगल में वन विभाग के वाहनों की रोशनी से कुछ हाथी भाग निकले लेकिन तीन हाथी नरेशनगर में रुक हुए हैं. जिससे इलाके के रहवासी खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों को मिलेगा मुआवजा
जिस गांव में धान की फसल को नुकसान हुआ है, वहां GPS की मदद से निरीक्षण कराया जा रहा है. ताकि किसानों को शासन की तरफ मुआवजा मिल सके. वन परिक्षेत्र के अधिकारी वरुण जैन ने बताया है कि अभी तक 80 प्रकरण बना कर पटवारियों को भेज दिया गया है. सभी को लगभग 15 दिनों में मुआवजा मिल जाएगा.
पढ़ें: 44 खाद्य निरीक्षकों के हुए तबादले, देखें लिस्ट
वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क
वन विभाग गावों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क कर रहा है, और लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है. वहीं अधिकारी ने जानकारी दी है कि हाथियों के झुंड में गुरुवार को एक हाथी के बच्चे का जन्म हुआ है. जिससे हाथी अभी तीन से चार दिनों तक उसी गांव के जंगल में रहेंगे. जब तक बच्चा चलने लायक नहीं होगा हाथियों को भगाया नहीं जा सकता है.