ETV Bharat / state

गुरुदर्शन मेला आज से शुरू, देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु - Balodabazar latest news

गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में आज से गुरुदर्शन मेला शुरू है. यह मेला आज से 1 मार्च तक चलेगी. इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

Girodpuri fair starts today
गिरौदपुरी मेला आज से शुरू
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:12 PM IST

बलौदाबाजार: संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में गुरुदर्शन मेला आज यानी 28 फरवरी से शुरू हो चुका है. यह मेला आज से 1 मार्च तक चलेगा. लाखों की संख्या में देश-विदेश से बाबा के अनुयायी दर्शन के लिए गिरौदपुरी आते हैं. मेले में लोगों की बुनियादी सुविधाएं और कानून व्यवस्था संबंधी तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

गुरुदर्शन मेला आज से शुरू

मेले के सुचारू रुप से संचालन के लिए अनुविभागीय अधिकारी कसडोल को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है. पूरे मेला परिसर को सेक्टरों में बांटकर विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मुख्य मेला परिसर, कुतुबमीनार से भी ऊंचा नवनिर्मित जैतखाम, अमृत कुण्ड, महराजी, छाता पहाड़, पंचकुण्डी, जन्म स्थली जैसे सेक्टरों में पुलिस, पीएचई, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

Girodpuri fair starts today
मेला स्थल

ज्यादा भीड़ वाले जगहों पर बायो टायलेट की व्यवस्था

जिले के सभी नगरीय निकाय के सफाई कर्मचारियों को अलग-अलग सेक्टरों में काम के दायित्व सौंपे गए हैं. अत्यधिक भीड़ वाले स्थानों में बायो टायलेट की व्यवस्था की गई है. पूरे मेला परिसर में 15 स्थानों पर 200 से भी ज्यादा समूहों की ओर से दाल-भात केन्द्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को मात्र दस रूपये में भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.

Girodpuri fair starts today
मेला स्थल

20 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की लगी ड्यूटी

मेला विकास समिति में लिए गए निर्णय के मुताबिक दस किमी के क्षेत्र में मेला के दौरान मांस-मदिरा और तम्बाखू, गुटखा का सेवन करना प्रतिबंधित है. साथ ही प्लास्टिक और कैरीबेग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाते हुए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई है. पूरे परिसर में पुलिस सुरक्षा बल के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर पूरे राज्य भर से आए 20 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी अलग से लगाई गई है. साथ ही पूरे मेले में निगरानी रखने के लिए 10 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. सभी स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था भी की गई है.

बलौदाबाजार: संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में गुरुदर्शन मेला आज यानी 28 फरवरी से शुरू हो चुका है. यह मेला आज से 1 मार्च तक चलेगा. लाखों की संख्या में देश-विदेश से बाबा के अनुयायी दर्शन के लिए गिरौदपुरी आते हैं. मेले में लोगों की बुनियादी सुविधाएं और कानून व्यवस्था संबंधी तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

गुरुदर्शन मेला आज से शुरू

मेले के सुचारू रुप से संचालन के लिए अनुविभागीय अधिकारी कसडोल को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है. पूरे मेला परिसर को सेक्टरों में बांटकर विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मुख्य मेला परिसर, कुतुबमीनार से भी ऊंचा नवनिर्मित जैतखाम, अमृत कुण्ड, महराजी, छाता पहाड़, पंचकुण्डी, जन्म स्थली जैसे सेक्टरों में पुलिस, पीएचई, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

Girodpuri fair starts today
मेला स्थल

ज्यादा भीड़ वाले जगहों पर बायो टायलेट की व्यवस्था

जिले के सभी नगरीय निकाय के सफाई कर्मचारियों को अलग-अलग सेक्टरों में काम के दायित्व सौंपे गए हैं. अत्यधिक भीड़ वाले स्थानों में बायो टायलेट की व्यवस्था की गई है. पूरे मेला परिसर में 15 स्थानों पर 200 से भी ज्यादा समूहों की ओर से दाल-भात केन्द्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को मात्र दस रूपये में भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.

Girodpuri fair starts today
मेला स्थल

20 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की लगी ड्यूटी

मेला विकास समिति में लिए गए निर्णय के मुताबिक दस किमी के क्षेत्र में मेला के दौरान मांस-मदिरा और तम्बाखू, गुटखा का सेवन करना प्रतिबंधित है. साथ ही प्लास्टिक और कैरीबेग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाते हुए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई है. पूरे परिसर में पुलिस सुरक्षा बल के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर पूरे राज्य भर से आए 20 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी अलग से लगाई गई है. साथ ही पूरे मेले में निगरानी रखने के लिए 10 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. सभी स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था भी की गई है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.