बलौदाबाजार : नक्सलियों ने रेंजर रथ राम पटेल की हत्या कर दी थी. दिवंगत रेंजर का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम पहुंचा. अंतिम दर्शन के लिए गांव में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. डीएफओ आलोक तिवारी और थाना प्रभारी गिधौरी ने अंतिम सलामी दी. इस दौरान संसदीय सचिव चंद्र देव राय भी मौजूद रहे.
बता दें भैरमगढ़ क्षेत्र के जांगला के पास कोन्ड्रोजी में नक्सलियों ने भैरमगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर रथ राम पटेल की हत्या कर दी थी. पहली बार बीजापुर जिले में वन विभाग के अभ्यारण क्षेत्र के रेंजर की नक्सलियों ने जान ली है. घटना लगभग 4 बजे की थी. घटना की पुष्टि जांगला थाना प्रभारी ने की थी. जांगला थाना क्षेत्र के कोन्ड्रोजी के स्कूल पारा में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया था. एसपी कमलोचन कश्यप ने भी घटना की पुष्टि की थी. बता दें कि रेंजर इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ थे. रेंजर का शव पुलिस पार्टी ने बरामद किया था. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
पढ़ें : बीजापुर: नक्सलियों ने की इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर की हत्या
लगातार दहशत फैला रहे नक्सली
बीजापुर इलाके में लगातार नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस और सुरक्षा बल भी नक्सल घटनाओं के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं. हाल के दिनों में नक्सलियों ने जिले में बड़ी घटना को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर को धुर नक्सल प्रभावित गंगलूर थानक्षेत्र के मेटापाल, पुसनार में नक्सलियों की ओर से अगवा किए गए 25 ग्रामीणों में से 4 ग्रामीणों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने 2 ग्रामीणों की हत्या होने की पुष्टि भी की थी. बीजापुर इलाके में काफी वक्त से नक्सल घटनाओं पर विराम लगा हुआ था. लेकिन इलाकों नें दोबारा नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला रहे हैं.