बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के भाटापारा जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड में ठगी का मामला सामने आया है. यहां आरोपियों ने एक गिफ्ट स्कीम के तहत पैसा दोगुना होने का झांसा देकर ठगी की. आरोपी ने पीड़ित से एक लाख रुपये लिए और बदले में काले कागज का बंडल थमा दिया.
ये है पूरा मामला: पीड़ित बिलाईगढ़ विकासखण्ड के सरसीवा थाना क्षेत्र का निवासी है. पीड़ित इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. उसने सरसीवा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया कि उसके साथ पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी की गई है. उसे दो आरोपियों ने एक स्कीम के बारे में बताया. इससे वो झांसे में आ गया और 11 फरवरी 2023 और 15 मार्च 2023 को एक लाख रुपये लगा दिए.
यह भी पढ़ें: raipur : फर्जी फार्मेसी डिग्री मामले में एक और गिरफ्तार
गिफ्ट पैक में कागज रखकर की ठगी: पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों बाद आरोपी सुरेश लहरे और अभिषेक कुर्रे ने उसे एक गिफ्ट बॉक्स भेजा. पीड़ित ने जब गिफ्ट पैक को खोला तो उसे झटका लगा. जिसमें नोटों की जगह कागज का बंडल था. जिसके बाद पीड़ित को समझ आ गया कि उसे ठगा गया है.
Kawardha Bal Vivah: कवर्धा में नाबालिग चढ़ने जा रहा था बाल विवाह की भेंट, प्रशासन ने रोका
थाने पहुंचकर किया मामला दर्ज: पीड़ित सरसीवा थाने पहुंचा और अपने साथ हुए घटना को पुलिस को बताया. पुलिस ने मामला दर्ज कर 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 लाख के नकली नोट और 4 मोबाइल फोन जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ सरसीवा पुलिस कार्रवाई कर रही है.