बालौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कसडोल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल नगर के एकदिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने कसडोल नगर के विश्राम गृह में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. गौरीशंकर अग्रवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली है. बीजेपी के कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है.
पढ़ें: वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी तैयारी: सीएम भूपेश
पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को दिया समर्थन
छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने विश्राम गृह में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद 26 दिसंबर से काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव और 30 दिसंबर से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे रोजगार सहायकों से मुलकात की है.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कर्मचारियों से मिलने धरना स्थल पहुंचे थे. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र तैयार कर सत्ता हासिल किया. लेकिन आज उसे पूरा नहीं कर रही है.
पढ़ें: 'कांग्रेस सरकार से पहले जिला अस्पताल के बिस्तर पर कुत्ते सोया करते थे'
गौरीशंकर अग्रवाल ने रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि वो छत्तीसगढ़ सरकार से ये मांग करती है कि रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों की मांगों को पूरा करते हुए उनका नियमितीकरण करे. उनका वेतनमान निर्धारित भी करें. बीजेपी पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की मांगों का पूर्ण समर्थन करती है.