रोहासी/बलौदाबाजार: जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बलौदाबाजार जिले के रोहासी के बांस की नर्सरी में लगभग 27 दिनों से 17 हाथियों का झुंड जमा हुआ है. वन विभाग लगातार हाथियों को खदेड़ने का प्रयास कर रहा है. लेकिन अभी तक सारे प्रयास असफल हो गए हैं.
क्षेत्र में हाथी किसानों के धान के साथ ही सब्जी बाड़ी को भी लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. सारे प्रयासों के असफल होने के बाद अब वन विभाग हाथियों को धान की कटाई के बाद खदेड़ने की बात कह रहा है.
हाथियों ने फसलों को किया बर्बाद
क्षेत्र के किसान हाथी के उत्पात से ज्यादा प्रभावित हैं. हाथियों ने जिले में 565 बार फसलों को बर्बाद किया है. जानकारी के मुताबिक अब तक 400 हेक्टयर धान की फसल को हाथी बर्बाद कर चुके हैं. इस मामले में वन विभाग सर्वे का काम कर रहा है. जिला वनमंडल अधिकारी आलोक तिवारी ने किसानों को जल्द फसल मुआवजा दिलाने की बात कही है.
वन विभाग ने मुस्तैदी की कही बात
जिला वनमंडल अधिकारी आलोक तिवारी ने कहा कि हम लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि हाथी सीधे किसी ग्रामीण के संपर्क मे न आएं.उन्होंने कहा कि धान की कटाई के बाद वन विभाग हाथियों को खदेड़ने का काम करेगा. इसके अलावा आलोक तिवारी ने ग्रामीणों पर हाथियों को भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हाथी हो हल्ला और पटाखे जलाकर हाथियों को भटका देते हैं.