ETV Bharat / state

नमक की कमी की अफवाह, खाद्य विभाग ने हालात को बताया सामान्य - छत्तीसगढ़ न्यूज

लॉकडाउन के दौरान मार्केट में नमक की कमी की अफवाह फैली हुई थी, जिसके कारण इसे सामान्य से बहुत ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा था. सूचना मिलने पर खाद्य एवं नापतौल विभाग ने दुकानों में स्टॉक की जांच की.

Food and Nutrition Department inspects the status of salt traders in balodabazar
खाद्य एवं नापतौल विभाग ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:36 AM IST

बलौदाबाजार: लॉकडाउन के दौरान बाजार में नमक के स्टॉक में कमी आ गई है. जिसके कारण दुकानदार तय कीमत से ज्यादा कीमत में नमक बेच रहे हैं. पूरे मार्केट में नमक की कमी की खबर आग की तरह फैली हुई है. कलेक्टर के निर्देश पर इसकी जांच की गई. खाद्य एवं नापतौल विभाग रायपुर ने थोक एवं चिल्हर विक्रेताओं के पास नमक की उपलब्धता और विक्रय दर की जानकारी ली है.

Food and Nutrition Department inspects the status of salt traders in balodabazar
दुकानों में मौजूद है पूरा स्टॉक

अधिक कीमत पर नमक बेचे जाने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने खाद्य एवं नापतौल विभाग के निरीक्षकों का दल गठित किया था. टीम ने डूमरतराई, गुढ़ियारी, गोलबाजार, लाखे नगर, पुरानी बस्ती सहित शहर के सभी नगर निगम क्षेत्रों के नमक कारोबारियों के गोदामों और दुकानों की जांच की.

पढ़ें- रायपुर: बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, शराबबंदी की मांग

झूठी साबित हुई नमक की कमी की अफवाह
खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने बताया कि निरीक्षण दलों ने 19 थोक और चिल्हर नमक के व्यापारियों के पास उपलब्ध स्टॉक, मांग की तुलना में आपूर्ति, विक्रय दर के संबंध में जानकारी प्राप्त की. सभी कारोबारियों के पास मांग की तुलना में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होना पाया गया है. उन्होंने किसी भी किस्म की विषम स्थिति से इनकार कर दिया. नमक के शॉर्टेज को लेकर जो अफवाह फैली थी, वह झूठी साबित हुई है.

बलौदाबाजार: लॉकडाउन के दौरान बाजार में नमक के स्टॉक में कमी आ गई है. जिसके कारण दुकानदार तय कीमत से ज्यादा कीमत में नमक बेच रहे हैं. पूरे मार्केट में नमक की कमी की खबर आग की तरह फैली हुई है. कलेक्टर के निर्देश पर इसकी जांच की गई. खाद्य एवं नापतौल विभाग रायपुर ने थोक एवं चिल्हर विक्रेताओं के पास नमक की उपलब्धता और विक्रय दर की जानकारी ली है.

Food and Nutrition Department inspects the status of salt traders in balodabazar
दुकानों में मौजूद है पूरा स्टॉक

अधिक कीमत पर नमक बेचे जाने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने खाद्य एवं नापतौल विभाग के निरीक्षकों का दल गठित किया था. टीम ने डूमरतराई, गुढ़ियारी, गोलबाजार, लाखे नगर, पुरानी बस्ती सहित शहर के सभी नगर निगम क्षेत्रों के नमक कारोबारियों के गोदामों और दुकानों की जांच की.

पढ़ें- रायपुर: बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, शराबबंदी की मांग

झूठी साबित हुई नमक की कमी की अफवाह
खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने बताया कि निरीक्षण दलों ने 19 थोक और चिल्हर नमक के व्यापारियों के पास उपलब्ध स्टॉक, मांग की तुलना में आपूर्ति, विक्रय दर के संबंध में जानकारी प्राप्त की. सभी कारोबारियों के पास मांग की तुलना में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होना पाया गया है. उन्होंने किसी भी किस्म की विषम स्थिति से इनकार कर दिया. नमक के शॉर्टेज को लेकर जो अफवाह फैली थी, वह झूठी साबित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.