ETV Bharat / state

मिठाई दुकान में छापेमारी, दुकान मालिक नहीं पेश कर पाया लाइसेंस - खाद्य सुरक्षा विभाग

खाद्य एवं औषधि की टीम ने कसडोल के मिठाई के दुकान पर छापेमार कर कार्रवाई की.

मिठाई दुकान में छापेमारी
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 12:32 PM IST

बलौदाबाजार: बारिश और रक्षाबंधन के मौके पर साफ-सफाई और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर दुकान का निरीक्षण किया.

मिठाई दुकान में छापेमारी

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और नियंत्रक खाद्य प्रशासन विभाग सत्यनारायण राठौर ने यह अभियान शुरू किया है. उन्होंने छोटी-बड़ी सभी मिठाई के दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण करने के आदेश दिया है.

उमेश वर्मा के नेतृत्व में की गई जांच

जिले के सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में कसडोल के मुख्य स्थित रामेश्वर स्वीट्स में जांच की गई. विभाग की टीम ने बहुत गहनता और बारीकी से जांच की. जांच के दौरान समोसे में अखाद्य रंग मिलाने का मामला सामने आया. जिसके बाद टीम ने सभी समोसे को नष्ट कराया.

दुकान के मालिक ने नहीं किया लाईसेंस प्रस्तुत

रामेश्वर स्वीट्स के मालिक के पास दुकान चलाने के लिए वैध लाइसेंस भी नहीं था. जांच करने गई टीम के सामने दुकान मालिक लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिसके बाद विभाग द्वारा उसे लाईसेंस देने के लिए कुछ समय का वक्त दिया गया. लाईसेंस पेश करने तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए गए.

दुकान में उपलब्ध केक को भी शंका के आधार पर जांच के लिए भेजा गया. केक का निर्माण मोनिष बेकरी नागपुर में किया गया है. इन्हें भी खाद्य विभाग ने नोटिस भेजा है.

जांच की प्रारंभिक कार्रवाई में पैकेजिंग-लेबलिंग एक्ट-2011 का उल्लंघन प्रतीत होते हुए राज्य प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बलौदाबाजार: बारिश और रक्षाबंधन के मौके पर साफ-सफाई और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर दुकान का निरीक्षण किया.

मिठाई दुकान में छापेमारी

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और नियंत्रक खाद्य प्रशासन विभाग सत्यनारायण राठौर ने यह अभियान शुरू किया है. उन्होंने छोटी-बड़ी सभी मिठाई के दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण करने के आदेश दिया है.

उमेश वर्मा के नेतृत्व में की गई जांच

जिले के सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में कसडोल के मुख्य स्थित रामेश्वर स्वीट्स में जांच की गई. विभाग की टीम ने बहुत गहनता और बारीकी से जांच की. जांच के दौरान समोसे में अखाद्य रंग मिलाने का मामला सामने आया. जिसके बाद टीम ने सभी समोसे को नष्ट कराया.

दुकान के मालिक ने नहीं किया लाईसेंस प्रस्तुत

रामेश्वर स्वीट्स के मालिक के पास दुकान चलाने के लिए वैध लाइसेंस भी नहीं था. जांच करने गई टीम के सामने दुकान मालिक लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिसके बाद विभाग द्वारा उसे लाईसेंस देने के लिए कुछ समय का वक्त दिया गया. लाईसेंस पेश करने तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए गए.

दुकान में उपलब्ध केक को भी शंका के आधार पर जांच के लिए भेजा गया. केक का निर्माण मोनिष बेकरी नागपुर में किया गया है. इन्हें भी खाद्य विभाग ने नोटिस भेजा है.

जांच की प्रारंभिक कार्रवाई में पैकेजिंग-लेबलिंग एक्ट-2011 का उल्लंघन प्रतीत होते हुए राज्य प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:बलौदाबाजार - खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने आज कसडोल के एक मिठाई दुकान में छापेमार कार्रवाई की. बारिश एवं रक्षाबंधन के मौके पर साफ-सफाई एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दुकान का निरीक्षण किया.

Body:कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधीय प्रशासन विभाग सत्यनारायण राठौर ने अभियान छेड़कर छोटे-बड़े सभी मिठाई दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करने को कहा है. जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में कसडोल के मुख्य मार्ग स्थित रामेश्वर स्वीट्स में आज जांच की कार्रवाई की गई. लगभग दो-तीन घण्टे तक डेरा डालकर टीम ने बड़ी गहनता एवं बारीकी से जंाच का काम किया. जांच में समोसे में अखाद्य रंग मिलाये जाने का मामला सामने आया. जिसके कारण लगभग 100 नग समोसे को सामने में नष्ट कराया गया. रामेश्वर स्वीट्स दुकान के मालिक के पास दुकान संचालन के लिए वैध लाईसेंस भी नहीं था. बारंबार इसकी मांग किए जाने पर वे प्रस्तुत नहीं कर पाये. उन्हें लाईसेंस प्रस्तुत करने के लिए अल्पावधि का समय देकर नोटिस दिया गया. तब तक के लिए दुकान एवं कारोबार बंद रखने के निर्देश दिए गए. दुकान में उपलब्ध बटर केक को भी शंका के आधार पर नमूना लेकर इसे जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है. केक का निर्माण मोनिष बेकरी, नागपुर द्वारा किया गया है. इन्हें भी नोटिस की प्रति भेजी गई है. जांच की प्रारंभिक कार्रवाई में पैकेजिंग-लेबलिंग एक्ट-2011 का उल्लंघन होना प्रतीत होता है. राज्य प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.