ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: बाढ़ के पानी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, नाव के सहारे कर रहे नदी पार - महानदी पुल के ऊपर पानी

बलौदाबाजार में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में कामकाज ठप पड़े हुए हैं. शिवरीनारायण महानदी पुल में 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है. वहीं बिलाईगढ़ में फंसे लोगों को संसदीय सचिव चंद्र देव राय के कार्यालय में ठहराया गया है.

Torrential rains flood the river in Balodabazar
बलौदाबाजार में मूसलाधार बारिश के कारण नदी में बाढ़
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 3:03 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की चेतावनी दी है. जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में कामकाज ठप पड़े हुए हैं. गिधौरी और शिवरीनारायण महानदी पुल में 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है. जिला प्रशासन की टीम बाढ़ प्रभावित इलाको में मुस्तैद होकर फंसे लोगों को बचाने में लगी हुई है.

बाढ़ के पानी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. गिधौरी सीमा मुख्य मार्ग में बने घटमड़वा नाले की तो 7 फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिसमें आवागमन बंद होने के बाद लोग नाव के सहारे इस छोर से उस छोर आवाजारी कर रहे हैं. गिधौरी महानदी में 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिसमें बैरिकेड्स लगाकर पुलिस प्रशासन लोगों को आने जाने से रोक रहा है.

Flood situation in many areas due to heavy rains in Balodabazar
संसदीय सचिव चंद्र देव राय के कार्यालय में लोगों को ठहराया गया

बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा

इसके अलावा बाढ़ में फंसे यात्रियों के रुकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था भी की कर रखी है. अभी तक जिले में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, जिला मुख्यालय से लगे मगरचबा गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. वहीं नगर सेना की टीम भी बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर मंडी में ठहरने की व्यवस्था करा रही है.

People crossing the river by boat
नाव के सहारे नदी पार कर रहे लोग

बाढ़ में फंसे लोगों को संसदीय सचिव के कार्यालय में ठहराया गया

घटमड़वा नाले में बह रहे पानी के कारण बिलाईगढ़ मुख्यालय का जिला मुख्यालय से भी संपर्क टूट चुका है. बिलाईगढ़ के बस स्टैंड में स्थित नाले में भी 3 फीट पानी पड़ रहा है, जिससे थाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रास्ता पूरी तरह से बंद पड़ा है. बिलाईगढ़ में फंसे लोगों को संसदीय सचिव चंद्र देव राय के कार्यालय में ठहराया गया है. जहां खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है.

Flood situation in many areas due to heavy rains in Balodabazar
बलौदाबाजार में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़

आंख मूंद बैठा स्थानीय प्रशासन
स्थानीय लोगों ने बताया कि घट मडवा नाले पर उंचे पुल बनाने की मांग कई बार प्रशासन से की गई है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने किसी भी प्रकार की पहल नहीं किया है. जब भी महानदी विकराल रूप लेती है. तब यहां 7 से 8 फीट ऊपर पानी बहता है, जिससे लोगों के घरों में भी पानी घुस जाता है. बावजूद इसके प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है. लोग हर साल बारिश में परेशानी झेलते हैं.

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की चेतावनी दी है. जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में कामकाज ठप पड़े हुए हैं. गिधौरी और शिवरीनारायण महानदी पुल में 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है. जिला प्रशासन की टीम बाढ़ प्रभावित इलाको में मुस्तैद होकर फंसे लोगों को बचाने में लगी हुई है.

बाढ़ के पानी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. गिधौरी सीमा मुख्य मार्ग में बने घटमड़वा नाले की तो 7 फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिसमें आवागमन बंद होने के बाद लोग नाव के सहारे इस छोर से उस छोर आवाजारी कर रहे हैं. गिधौरी महानदी में 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिसमें बैरिकेड्स लगाकर पुलिस प्रशासन लोगों को आने जाने से रोक रहा है.

Flood situation in many areas due to heavy rains in Balodabazar
संसदीय सचिव चंद्र देव राय के कार्यालय में लोगों को ठहराया गया

बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा

इसके अलावा बाढ़ में फंसे यात्रियों के रुकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था भी की कर रखी है. अभी तक जिले में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, जिला मुख्यालय से लगे मगरचबा गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. वहीं नगर सेना की टीम भी बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर मंडी में ठहरने की व्यवस्था करा रही है.

People crossing the river by boat
नाव के सहारे नदी पार कर रहे लोग

बाढ़ में फंसे लोगों को संसदीय सचिव के कार्यालय में ठहराया गया

घटमड़वा नाले में बह रहे पानी के कारण बिलाईगढ़ मुख्यालय का जिला मुख्यालय से भी संपर्क टूट चुका है. बिलाईगढ़ के बस स्टैंड में स्थित नाले में भी 3 फीट पानी पड़ रहा है, जिससे थाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रास्ता पूरी तरह से बंद पड़ा है. बिलाईगढ़ में फंसे लोगों को संसदीय सचिव चंद्र देव राय के कार्यालय में ठहराया गया है. जहां खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है.

Flood situation in many areas due to heavy rains in Balodabazar
बलौदाबाजार में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़

आंख मूंद बैठा स्थानीय प्रशासन
स्थानीय लोगों ने बताया कि घट मडवा नाले पर उंचे पुल बनाने की मांग कई बार प्रशासन से की गई है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने किसी भी प्रकार की पहल नहीं किया है. जब भी महानदी विकराल रूप लेती है. तब यहां 7 से 8 फीट ऊपर पानी बहता है, जिससे लोगों के घरों में भी पानी घुस जाता है. बावजूद इसके प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है. लोग हर साल बारिश में परेशानी झेलते हैं.

Last Updated : Aug 29, 2020, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.