बलौदा बाजार: पूरे देश में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए आने वाले कुछ समय में लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. वास्तविक टीकाकरण के पहले बलौदा बाजार जिले में 3 स्थानों में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन किया गया.जिले में कुल 3 सेंटर बनाया गया. जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में ड्राई रन किया गया. कलेक्टर सुनील कुमार जैन स्वयं उपस्थित होकर पूरा ड्राई रन का विस्तृत निरीक्षण किया. ड्राई रन का निरीक्षण करने यूनिसेफ से डॉ कविता पटेल भी पहुंची.
मोबाइल मैसेज से मिलेगी टीका लगाने की तारीख
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की सभी वैक्सीन सेंटर में हर 100 लोगों का टीका लगाया जायेगा.टीका लगाने के लिए लोगों का चयन भारत सरकार के सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा. जिन लोगों को टीका लगना है उन्हें एक दिन पहले मोबाइल पर मैसेज से सूचना दी जायेगी.उसके बाद टीका लगाने वाला व्यक्ति निर्धारित समय में कोविड वैक्सीन केन्द्र में जायेगा.
कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम
प्रत्येक वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति का पहले तापमान चैकिंग करके लिस्ट में नाम मिलाया जायेगा. पुलिस के जवान भी लिस्ट का मिलान उनके परिचय पत्र से पहचान करने के बाद ही अंदर प्रवेश कराएंगे. इन सभी प्रकिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने के नियम को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.
पढ़ें: कोरबा में किया गया कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
टीकाकरण के लिए बनाये गए है 3 अलग-अलग कमरे
टीका लगवाने के लिए अपने नंबर का इंतजार के लिए प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है जहां एक मोबिलाइजर उपस्थित होगा. वहां से अपने-अपने नम्बर के अनुसार व्यक्ति टीका लगवाने दूसरे टीकाकरण कक्ष में पहुंचेगा. वहां डाटा ऑपरेटर पंजीकरण कर एक टीकाकरण कार्ड भी उसके नाम से बनाएंगे. उसके बाद वहीं नर्स कोविड का टीका लगाएगी. टीका लगने के बाद संबंधित व्यक्ति को तीसरे कक्ष ऑब्जर्वेशन कक्ष में रजिस्टर्ड डॉक्टर के निगरानी में करीब 30 मिनट तक बैठना होगा.
रिएक्शन पर तुरंत मिलेगा इलाज
वैक्सीन लगने के बाद अगर किसी को चक्कर, बेहोशी, जी मचलना उल्टी या अन्य किसी भी प्रकार के दवाई के रिऐक्शन के लक्षण दिखे, उनका तुरंत इलाज जारी गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा. सामान्य स्थिति में वैक्सिनेशन हुए व्यक्ति को 30 मिनट बाद घर जाने की अनुमति होगा. घर पर भी यदि कोई लक्षण बाद में दिखता है तो टीकाकरण कार्ड में कुछ आवश्यक मोबाइल नम्बर दिया गया है जिसके माध्यम से जानकारी लिया जा सकता है.
कलेक्टर की मौजूदगी में किया पहला ड्राई रन
जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन कोविड-19 वैक्सीनशन के पहले ड्राई रन में मौजूद रहे और पूरी प्रकिया के दौरान कुछ छोटी छोटी खामियां भी देखी और उन्हें तत्काल सुधारने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए. जिला कलेक्टर के साथ संयुक्त कलेक्टर, कोविड-19 वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम महेश राजपूत, तहसीलदार गौतम सिंह, बीएमओ एवं कोरोना नोडल अधिकारी डॉ राकेश प्रेमी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा समेत तमाम आला अधिकारी-कर्मचारी और मीडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.