बलौदा बाजार: जिले के पुरगांव और भवानीपुर धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ शुक्रवार की रात को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और एसपी नीथू कमल ने नोडल अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर गड़बड़ी की आशंका होने पर दोनों खरीदी केंद्र की जांच कराई. जांच के दौरान भौतिक सत्यापन किए जाने पर स्टॉक में ज्यादा मात्रा में धान संग्रहित पाया गया. इसके साथ ही अन्य गड़बड़िया भी सामने आई.
सहकारिता विभाग के उप पंजीयक और खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पलारी विकासखण्ड के भवानीपुर खरीदी केन्द्र में एक हजार 26 कट्टा मौजूद रिकॉर्ड से ज्यादा धान की मात्रा पकड़ी गई. जिसका वजन 410 क्विंटल था. इसके साथ ही केन्द्र में 2 हजार 905 नग बारदाना कम पाया गया.
फड़ प्रभारी अमित कुमार आजाद और हमाल मुकद्दम सुशील कुमार निषाद के खिलाफ थाने में देर रात एफआईआर दर्ज की गई है. इस प्रकार पुरगांव में अव्यवस्था के लिए दोषी फड़ प्रभारी मयाराम साहू और कम्प्यूटर ऑपरेटर पुरूषोत्तम साहू के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई.