बलौदबाजार: जिले में हुई 15 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मेवा चोपड़ा और अशोक पांडेय के साथ ही चार अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. बता दें कि मेवा चोपड़ा महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व सुपरवाइजर है. आरोपियों ने नौकरी का लालच देकर करीब 200 पढ़े-लिखे बेरोजगारों से 15 करोड़ रुपये ठगे थे.
20 से 25 लोगों ने थाने पहुंचकर महिला के खिलाफ शिकायत की थी. इस केस में कोई कार्रवाई न होते देख मंगलवार की रात पीड़ितों ने थाना पहुंचकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व सुपरवाइजर और मुख्य आरोपी मेवा चोपड़ा समेत अशोक पांडे, विजय पटेल, उमाशंकर जूमडे, राम प्रसाद पटेल, परस राम सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पढ़ें : LIVE : अंबाला एयर बेस पहुंचेंगे 5 राफेल, वायुसेना प्रमुख रहेंगे मौजूद
क्या है मामला
महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व पर्यवेक्षक मेवा चोपड़ा ने करीब 200 बेरोजगारों को नौकरी का लालच देकर लगभग 15 करोड़ रुपये की ठगी की है, जिसकी शिकायत पीड़ितों ने बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाने में की थी. वहीं शिकायत की भनक लगते ही मेवा चोपड़ा फरार हो गई, जिसकी तलाश में पुलिस अभी भी जुटी हुई है.
लेन देन का ऑडियो-वीडियो भी पुलिस को सौंपा
महिला के झांसे में आने वाले कुछ पीड़ितों ने थाने में शिकायत के साथ-साथ रुपये के लेन-देन का ऑडियो और वीडियो भी पुलिस को सौंपा है. महिला पर आरोप है कि उसने ऐसे ही 200 बेरोजगारों से भी नौकरी के नाम पर ठगी की है. पुलिस का कहना है कि पीड़ितों ने ठगी की लिखित शिकायत की है. उनसे दस्तावेज लिए गए हैं, जिसकी जांच की जाएगी. जांच के बाद मामले में दोषियों पर उचित कार्रवार्ई की जाएगी. वहीं FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.