बलौदाबाजार: पुरानी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को लवन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में दो बेटे सहित पिता शामिल है. जिसने हत्या के मामले को अंजाम दिया था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के बेटे ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि उनके पिता की आपसी रंजिश के चलते गांव के ही 3 लोगों ने हत्या कर दी और उनके शव को जला दिया है. शिकायत पर जांच करते हुए लवन पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है. जिसके बाद आरोपी छबिलाल जांगड़े, रमेश जांगड़े और सुभाष जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले भी दोनों के बीच हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि मृतक कन्हैयालाल धृतलहरे ने साल 2013 में गांव के ही छबिलाल जांगड़े के साथ मारपीट की थी. जिसमें कन्हैया को सजा भी हुई थी. सजा काटकर करीब 7 महीने पहले मृतक घर आया था. उसके परिवार वाले कमाने-खाने बाहर चले गए थे. मृतक कन्हैया घर में अकेला रहता था.
छबिलाल ने लाठी से किया वार
कन्हैयालाल ने कुछ दिनों पहले सुभाष जांगड़े के साइकिल को लात मारकर गिरा दिया गया था. जिसके कुछ देर बाद कन्हैया ने छबिलाल जांगड़े और रमेश जांगड़े को देखकर धमकाया. इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी छबिलाल ने अपने पास रखे लाठी से कन्हैयालाल पर वार कर दिया गया. हादसे में कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी ने मृतक के बेटे को धमकी के साथ अपने पिता की हत्या की जानकारी दी.
हत्या करने के बाद बेटे को दी धमकी
आरोपियों ने मृतक के बेटे के सामने ही उनके पिता को जला दिया. छबिलाल, सुभाष और रमेश जांगड़े ने कन्हैयालाल को पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर, हत्या के सबूत छुपाने के लिए शव को जला दिया. जिस पर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.