ETV Bharat / state

पैरादान करके किसान हो रहे जागरूक, जिले में 8000 टन पैरा संग्रहित

बलौदाबाजार में जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश में पैरादान के लिए आह्वान किया गया था. इससे प्रेरित होकर किसान गौठानों में बड़ी मात्रा में पैरादान कर रहे हैं. वहीं जिले में लगभग 8000 टन पैरा एकत्रित किया जा चुका है.

Farmers are becoming aware by donating paragraphs
पैरादान
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 2:41 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा और बारी के तहत गौठान में पैरादान एक नई सुबह ला रही है. जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश में जो पैरादान के लिए आह्वान किया गया था. उससे प्रेरित होकर किसान पराली न जलाकर गांव के गौठानों में बड़ी मात्रा में पैरादान कर रहे हैं.

पैरादान

बलौदाबाजार जिले में इसके लिए अलग से एक पैरादान प्रतियोगिता भी चलाई जा रही है, जिसमें उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को 10 हजार का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा. जिले के आदर्श और अन्य गौठान में अभी तक 8000 टन पैरा संग्रहित किया जा चुका है.

Farmers are becoming aware by donating paragraphs
पैरादान

इतना टन एकत्रित हुआ पैरा-

  • विकासखंड भाटापारा के आदर्श ग्राम गोढी एस में 16 टन और अन्य गौठानों में लगभग 320 टन.
  • विकासखंड बलौदा बाजार के आदर्श ग्राम पुरैना खपरी में 70.70 टन.
  • विकासखंड पलारी के आदर्श ग्राम टीला में 10 टन और अन्य गौठानों में 30 टन.
  • विकासखंड सिमगा के आदर्श ग्राम खर्वे में 35 टन.
  • विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम रोहिना में 15 और अन्य में 45 टन पैरा एकत्रित किया जा चुका है.

एकत्रित हुए पैरा का उपयोग गौठानों में चारा के रूप में और जैविक खाद के रूप में किया जाएगा. साथ ही जिले के किसान इससे जागरूक होकर पराली नहीं जला रहे हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं हो रहा है.

Farmers are becoming aware by donating paragraphs
पैरादान

पढ़े: भौंरा खेलकर अपने बचपन में खो गए सीएम भूपेश, बच्चे से कहा- Thank You

कृषि विभाग के नए मशीन बेलर मशीन के माध्यम से पैरादान संग्रहण भी किया जा रहा है, जो बलौदाबाजार के बाद क्रमशः कसडोल, बिलाईगढ़, पलारी में किया गया. गौठानों के तहत पैरादान और अन्य सभी कार्यों का जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय खुद सतत निगरानी कर रहे हैं.

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा और बारी के तहत गौठान में पैरादान एक नई सुबह ला रही है. जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश में जो पैरादान के लिए आह्वान किया गया था. उससे प्रेरित होकर किसान पराली न जलाकर गांव के गौठानों में बड़ी मात्रा में पैरादान कर रहे हैं.

पैरादान

बलौदाबाजार जिले में इसके लिए अलग से एक पैरादान प्रतियोगिता भी चलाई जा रही है, जिसमें उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को 10 हजार का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा. जिले के आदर्श और अन्य गौठान में अभी तक 8000 टन पैरा संग्रहित किया जा चुका है.

Farmers are becoming aware by donating paragraphs
पैरादान

इतना टन एकत्रित हुआ पैरा-

  • विकासखंड भाटापारा के आदर्श ग्राम गोढी एस में 16 टन और अन्य गौठानों में लगभग 320 टन.
  • विकासखंड बलौदा बाजार के आदर्श ग्राम पुरैना खपरी में 70.70 टन.
  • विकासखंड पलारी के आदर्श ग्राम टीला में 10 टन और अन्य गौठानों में 30 टन.
  • विकासखंड सिमगा के आदर्श ग्राम खर्वे में 35 टन.
  • विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम रोहिना में 15 और अन्य में 45 टन पैरा एकत्रित किया जा चुका है.

एकत्रित हुए पैरा का उपयोग गौठानों में चारा के रूप में और जैविक खाद के रूप में किया जाएगा. साथ ही जिले के किसान इससे जागरूक होकर पराली नहीं जला रहे हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं हो रहा है.

Farmers are becoming aware by donating paragraphs
पैरादान

पढ़े: भौंरा खेलकर अपने बचपन में खो गए सीएम भूपेश, बच्चे से कहा- Thank You

कृषि विभाग के नए मशीन बेलर मशीन के माध्यम से पैरादान संग्रहण भी किया जा रहा है, जो बलौदाबाजार के बाद क्रमशः कसडोल, बिलाईगढ़, पलारी में किया गया. गौठानों के तहत पैरादान और अन्य सभी कार्यों का जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय खुद सतत निगरानी कर रहे हैं.

Intro:बलौदाबाजार - छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरुवा और बाड़ी के तहत गौठान में पैरा दान एक नई सुबह ला रही है । जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश में जो पैरादान के लिए आवाहन किया गया था। उससे प्रेरित होकर किसान पराली ना जलाकर गांव के गौठानो में बड़ी मात्रा में पैरादान कर रहे हैं


Body:इसके लिए बलौदा बाजार जिले में अलग से एक पैरा दान प्रतियोगिता भी चलाई जा रही है. जिसमें उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को 10 हजार का प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगा। जिले के आदर्श एवं अन्य गौठान में अभी तक 800 पैरा संग्रहित किया जा चुका है। विकासखंड भाटापारा के आदर्श ग्राम गोढी एस में 16 टन व अन्य गौठानो में लगभग 320 टन, विकासखंड बलौदा बाजार के आदर्श ग्राम पुरैना खपरी में 70.70 टन विकासखंड पलारी के आदर्श ग्राम टीला में 10 टन तथा अन्य गौठानो में 30 टन विकासखंड सिमगा के आदर्श ग्राम खर्वे में 35 टन विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम रोहिना में 15 टन व अन्य में 45 पैरा एकत्रित किया जा चुका है । इसका उपयोग गौठानो में चारा के रूप में तथा जैविक खाद के रूप में होगा। साथ ही जिले के किसान जागरूक होकर पराली नहीं जला रहे हैं । जिससे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं हो रहा है। कृषि विभाग के नए मशीन बेलर मशीन के माध्यम से पैरादान संग्रहण भी किया जा रहा है। जो बलौदाबाजार के बाद क्रमशः कसडोल, बिलाईगढ़, पलारी में किया गया. गौठानो के तहत पैरा दान एवं अन्य सभी कार्यों को जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय स्वयं सतत निगरानी कर रहे हैं


Conclusion:बाइट01- खगेश्वर वैष्णव - सरपंच खपरीडीह

बाइट02 - आशुतोष पांडेय - जिला पंचायत सीईओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.