ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से हुई मौत - पोस्टमार्टम रिपोर्ट

भाटापारा से 10 किमी दूर तुरमा गांव के एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच मे जुटी है.

खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से हुई मौत
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 7:13 PM IST

बलौदा बाजार: जिले के भाटापारा इलाके में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. किसान अपने बोरबाड़ी में कुछ काम कर रहा था इसी दौरान वह सर्विस वायर के चपेट में आ गया. पूरा मामला भाटापारा के तुरमा गांव का है.

खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से हुई मौत

दरअसल भाटापारा से 10 किमी दूर तुरमा गांव के पंच नाथूराम पाल जो खेती किसानी का काम करता था वो अपने घर से सुबह रोज की तरह बोरबाड़ी की ओर निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले तो बोरबाड़ी में उसकी लाश मिली. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

कटे वायर को हाथ लगाने से हुई मौत
मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक नाथुराम पाल रोज की तरह अपनी बोरबाड़ी की तरफ गया था. जहां के बोर विद्युत कनेक्शन को चेक करते समय बीच में कटे वायर को हाथ लगाने से वह चिपक गया. बिजली के तेज झटके से उसकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
वहीं पुलिस ने बताया कि सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

बलौदा बाजार: जिले के भाटापारा इलाके में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. किसान अपने बोरबाड़ी में कुछ काम कर रहा था इसी दौरान वह सर्विस वायर के चपेट में आ गया. पूरा मामला भाटापारा के तुरमा गांव का है.

खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से हुई मौत

दरअसल भाटापारा से 10 किमी दूर तुरमा गांव के पंच नाथूराम पाल जो खेती किसानी का काम करता था वो अपने घर से सुबह रोज की तरह बोरबाड़ी की ओर निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले तो बोरबाड़ी में उसकी लाश मिली. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

कटे वायर को हाथ लगाने से हुई मौत
मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक नाथुराम पाल रोज की तरह अपनी बोरबाड़ी की तरफ गया था. जहां के बोर विद्युत कनेक्शन को चेक करते समय बीच में कटे वायर को हाथ लगाने से वह चिपक गया. बिजली के तेज झटके से उसकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
वहीं पुलिस ने बताया कि सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:भाटापारा के 10 किमी दुर चमारी के पास तुरमा ग्राम के एक किसान जो वार्ड क्रमांक 3 का पंच भी था उसकी मौत करंट लगने से हो गई,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे लियां, अपने ही बोरबाड़ी के सर्विस वायर मे चिपक कर हुई मौत , भाटापारा ग्रामीण थाने का मामला
Body:भाटापारा - भाटापारा से 10 किमी दुर तुरमा ग्राम के वार्ड क्रमांक 3 के पंच नाथुराम पाल जो खेती किसानी का कार्य करते थे वो अपने घर से सुबह रोज की तरह 8 बजे घर से अपने बोरबाड़ी एवं खेत की ओर निकले जो शाम तक घर नही लौटे पर घर वाले उन्हे ढंढने के लिए निकले तो अपने ही बोरबाडी मे उनकी लाश पड़ी हुई मिली जिसके बाद ग्रामीणो एवं परिजनो ने इसकी जानकारी ग्रामीण थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहॅुची और रात होने की दशा मे पुलिस ने पंचनाम कार्यवाही किया जिसमे बताया गया कि मृतक नाथुराम पाल रोज की तरह अपनी बोरबाड़ी की तरफ गया था एवं बोर के लिए आया विद्युत कनेक्शन को बारिस को देखते हुए चेक कर रहा था जो बीच मे कटा हुआ था जिसमे चेक करते समय नाथुराम का हाथ लग गया और वही करंट मे चिपक गया जिसके झटके से नाथुराम की मौत हो गई,पुलिस ने बताया कि सूचक की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया लाश का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृत्यू का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी।

बाइट - परस राम मनहरे , सरपंच , तुरमा - इनका नाम श्री मान नाथुराम पाल जी है पंच था वार्ड नंबर 3 का , इसका खुदका खेत है किसानी बाड़ी का काम करता था,डेली की तरह खेत गए हुए थे तो करंट लगने से इसका मौत हो गया।

बाइट - दिनांक 22.06.2019 को सूचक रामकुमार पाल थाने मे आके बताया कि इसके पिता नाथुराम पाल जो सूबह 6 बजे अपने खेत जा रहा हूॅ कहके निकला था शाम 4 बजे तक वापस नही आया ,जिसकी पता साजी के दौरान पता चला,गंगा राम के खेत मे इसके पिता जी की , शव पड़ी है , मौके पर जाके देखे तो इसके पिता जी को बिजली करंट लगने का निशान दिख रहा था जिससे शंका हुई कि बिजली करंट से इसकी मौत हुई है थाने मे सूचक की रिपोर्ट पे मर्ग क्रमांक 73/19 कायम कर पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया है।
Conclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.