बलौदा बाजार: जिले के भाटापारा इलाके में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. किसान अपने बोरबाड़ी में कुछ काम कर रहा था इसी दौरान वह सर्विस वायर के चपेट में आ गया. पूरा मामला भाटापारा के तुरमा गांव का है.
दरअसल भाटापारा से 10 किमी दूर तुरमा गांव के पंच नाथूराम पाल जो खेती किसानी का काम करता था वो अपने घर से सुबह रोज की तरह बोरबाड़ी की ओर निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले तो बोरबाड़ी में उसकी लाश मिली. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
कटे वायर को हाथ लगाने से हुई मौत
मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक नाथुराम पाल रोज की तरह अपनी बोरबाड़ी की तरफ गया था. जहां के बोर विद्युत कनेक्शन को चेक करते समय बीच में कटे वायर को हाथ लगाने से वह चिपक गया. बिजली के तेज झटके से उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
वहीं पुलिस ने बताया कि सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.