ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई मेला समिति की बैठक - Balodabazar latest news

गिरौदपुरी में इस साल 28 फरवरी से 1 मार्च तक मेला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी.

Fair committee meeting chaired
मेला समिति की बैठक
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 7:48 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 8:11 AM IST

बलौदाबाजार: गिरौदपुरी मेला इस साल 28 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा. बता दें कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि में गुरु दर्शन के लिए आते हैं. इस बार गिरौदपुरी में श्रद्धालुओं के लिए पानी, ठाहरने, भोजन, सुरक्षा, स्वास्थय जैसे बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार की अध्यक्षता में मेला समिति की बैठक

गिरौदपुरी मेला विकास समिति की बैठक

राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार की अध्यक्षता में गिरौदपुरी मेला विकास समिति की बैठक ली गई. जिसमें प्रमुख मेला स्थल सहित छाता पहाड़ और पंचकुंडी स्तर में तमाम सुविधाओं की सुचारु व्यवस्था के लिए अनेक निर्माण किए गए. जिला कार्यालय के सभा कक्ष मे आयोजित बैठक में राज राजेश्वरी कौशल माता सहित समिति के सदस्य राज महंत, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी नीथू कमल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेला

बैठक में तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेले की पूरी व्यवस्था के लिए SDM कसडोल टेकचंद अग्रवाल को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है. संपूर्ण मेला अवधि के लिए राज्य सरकार से भी 15 वरिष्ठ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. पेयजल और स्वास्थ सुविधा के लिए सेक्टर का निर्माण कर जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि 'कुत्ते और सर्पदंश के इलाज के लिए एंटी वेलम और एंटी रेबिज की दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी'.

बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था

  • गिरौदपुरी में करुणा माता जलाशय में पानी के ठहराव के उपाय और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव सिंचाई विभाग से मंगाए गए हैं.
  • सिंचाई विभाग के EE सतनामी सजाज के चुनिन्दे राजमहंतों के साथ दौरा कर उपाय सुझाएंगे.
  • जोक नदी पर मानाकोनी एनिकट सें निस्तारी पानी लाया जाएगा और तालाब भरे जाएंगे.
  • विद्युत यांत्रिकी विभाग को एक बंद पड़ी लिफ्ट को चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.
  • मेले के पहले जैतखाम की पुताई किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
  • गिरौदपुरी धाम तक पहुंचने वाली जर्जर सड़कों को आगामी एक महीने में मरम्मत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं.
  • आग से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए दमकल की पांच गाड़ियां हमेशा तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं.
  • फायर रेस्क्यू टीम राजधानी रायपुर से मंगाई जाएगी.
  • लगभग 500 की संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.
  • मेला स्थल के प्रमुख केंद्र पर CCTV से निगरानी की जाएगी.
  • सुबह शाम सफाई की व्यवस्था होगी. प्रत्येक नगरीय निकाय से आठ आठ सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे.
  • मेला स्थल पर प्लास्टिक और कैरी बैग प्रतिबंधित रहेगा.
  • मेला स्थल सहित इसके 10 किलोमीटर की परिधि में अवैध शराब, तंबाकू और गुटका प्रतिबंधित रहेंगे.

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति में लिए गए निर्णयों के मुताबिक हर संभव उपाय किए जाएंगे.

बलौदाबाजार: गिरौदपुरी मेला इस साल 28 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा. बता दें कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि में गुरु दर्शन के लिए आते हैं. इस बार गिरौदपुरी में श्रद्धालुओं के लिए पानी, ठाहरने, भोजन, सुरक्षा, स्वास्थय जैसे बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार की अध्यक्षता में मेला समिति की बैठक

गिरौदपुरी मेला विकास समिति की बैठक

राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार की अध्यक्षता में गिरौदपुरी मेला विकास समिति की बैठक ली गई. जिसमें प्रमुख मेला स्थल सहित छाता पहाड़ और पंचकुंडी स्तर में तमाम सुविधाओं की सुचारु व्यवस्था के लिए अनेक निर्माण किए गए. जिला कार्यालय के सभा कक्ष मे आयोजित बैठक में राज राजेश्वरी कौशल माता सहित समिति के सदस्य राज महंत, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी नीथू कमल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेला

बैठक में तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेले की पूरी व्यवस्था के लिए SDM कसडोल टेकचंद अग्रवाल को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है. संपूर्ण मेला अवधि के लिए राज्य सरकार से भी 15 वरिष्ठ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. पेयजल और स्वास्थ सुविधा के लिए सेक्टर का निर्माण कर जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि 'कुत्ते और सर्पदंश के इलाज के लिए एंटी वेलम और एंटी रेबिज की दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी'.

बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था

  • गिरौदपुरी में करुणा माता जलाशय में पानी के ठहराव के उपाय और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव सिंचाई विभाग से मंगाए गए हैं.
  • सिंचाई विभाग के EE सतनामी सजाज के चुनिन्दे राजमहंतों के साथ दौरा कर उपाय सुझाएंगे.
  • जोक नदी पर मानाकोनी एनिकट सें निस्तारी पानी लाया जाएगा और तालाब भरे जाएंगे.
  • विद्युत यांत्रिकी विभाग को एक बंद पड़ी लिफ्ट को चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.
  • मेले के पहले जैतखाम की पुताई किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
  • गिरौदपुरी धाम तक पहुंचने वाली जर्जर सड़कों को आगामी एक महीने में मरम्मत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं.
  • आग से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए दमकल की पांच गाड़ियां हमेशा तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं.
  • फायर रेस्क्यू टीम राजधानी रायपुर से मंगाई जाएगी.
  • लगभग 500 की संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.
  • मेला स्थल के प्रमुख केंद्र पर CCTV से निगरानी की जाएगी.
  • सुबह शाम सफाई की व्यवस्था होगी. प्रत्येक नगरीय निकाय से आठ आठ सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे.
  • मेला स्थल पर प्लास्टिक और कैरी बैग प्रतिबंधित रहेगा.
  • मेला स्थल सहित इसके 10 किलोमीटर की परिधि में अवैध शराब, तंबाकू और गुटका प्रतिबंधित रहेंगे.

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति में लिए गए निर्णयों के मुताबिक हर संभव उपाय किए जाएंगे.

Intro:बलौदाबाजार - गिरौदपुरी मेला इस साल 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक 3 दिनों तक लगेगा। लाखों के संख्या में श्रद्धालु मेले में बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि में गुरु दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं के व्यवस्था के लिए छाया, पानी, ठाहरने, भोजन, सुरक्षा, स्वास्थ आदि बुनियादी सुविधाओं की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। राज्य शासन केबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार की अध्यक्षता में गिरौदपुरी मेला विकास समिति की बैठक में प्रमुख मेला स्थल सहित छाता पहाड़ एवं पंचकुंडी स्तर में तमाम सुविधाओं की सुचारु व्यवस्था के लिए अनेक निर्माण लिए गए । जिला कार्यालय के सभा कक्ष मे आयोजित बैठक में राज राजेश्वरी कौशल माता सहित समिति के सदस्य राज महंत, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी नीतू कमल सहित जिला स्तरीय आला अधिकारी मौजूद रहे।।


Body:बैठक में तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेले की संपूर्ण अवस्था के संयोजक के लिए sdm कसडोल टेकचंद अग्रवाल को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया। संपूर्ण मेला अवधि के लिए राज्य सरकार से भी 15 वरिष्ठ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रेय जल एवं स्वास्थ सुविधा के लिए सेक्टर का निर्माण कर जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि कुत्ते एवं सर्पदंश के इलाज के लिए एन्टी वेलम एवं एन्टी रेबिज की दवाइयां भी सदैव उपलब्ध होने चाहिए। गिरौदपुरी में करुणा माता जलाशय में पानी के ठहराव के उपाय एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव सिंचाई विभाग से मंगाए गए हैं. सिंचाई विभाग के ईई सतनामी सजाज के चुनिन्दे राजमहंतो के साथ दौरा कर उपाय सुझाएगे। जोक नदी पर मानाकोनी एनिकट सें निस्तारी पानी लाया जाएगा और तलाब भरे जाएंगे। विद्युत यांत्रिकी विभाग को एक बन्द पड़ी लिफ्ट को भी चालू रखने के निर्देश दिए गए ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। मेले के पहले क़ुतुब मीनार से भी ऊंचे जैतखाम की पुताई हो जाने चाहिए इसके भी निर्देश दिए गए । गिरौदपुरी धाम तक पहुंचने वाली जर्जर सड़कों को आगामी एक महीने में मरम्मत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए। संभावित अग्नि दुर्घटना की रोकथाम के लिए 5 दमकल हमेशा तैयार रहेंगे। फायर रेस्क्यू टीम भी राजधानी रायपुर से मंगाई जाएगी। लगभग 500 की संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। मेला स्थल के प्रमुख केंद्र पर cctv से भी निगरानी की जाएगी। सुबह शाम सफाई की व्यवस्था होगी। प्रत्येक नागरिय निकाय से आठ आठ सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे। मेला स्थल पर प्लास्टिक कैरी बैग प्रतिबंधित होगा। मेला स्थल सहित इसके 10 किलोमीटर की परिधि में अवैध शराब, तंबाकू एवं गुटका प्रतिबंधित रहेंगे. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति में लिए गए निर्णयों के अनुरूप हर संभव उपाय किये जाएंगे।।


Conclusion:
Last Updated : Jan 12, 2020, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.