बलौदाबाजार: कसडोल में इस बार कोरोना वायरस के चलते रक्षाबंधन का त्योहार फीका होने वाला है. एक के बाद एक लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की वजह से शहर के लोगों में कोरोना को लेकर डर बैठ गया है. जिसका असर अब रक्षाबंधन के त्योहार पर देखने को मिल सकता है.
राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक आगामी 6 अगस्त तक लॉकडाउन रहने वाला है. लेकिन रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए बलौदाबाजार कलेक्टर ने लॉकडाउन की छूट को आगे बढ़ाते हुए 1 अगस्त तक कर दिया है. इस दौरान किराना, राखी और मिठाई की दुकान सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 तक खुली रहेगी. लेकिन इसका फायदा भी व्यापारियों को नहीं मिला.
कोंडागांव: लॉकडाउन के बीच रक्षाबंधन का त्योहार, राखी खरीदने के लिए फिर खुला बाजार
बाजारों में होती थी रौनक
लॉकडाउन में छूट पहले 30 जुलाई तक निर्धारित किया गया था. जिसे बाद में बढ़ाते हुए रात 1 अगस्त तक किया गया. लेकिन आमजन तक इसकी सूचना देर से पहुंचने के कारण बाजार से रौनक गायब रही. 3 अगस्त को रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है. हर साल इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार के 15 दिन पहले ही बाजारों में रौनक दिखने लगती थी. कपड़ा, मिठाई और राखी की दुकानों में लाखों रुपयों का व्यापार होता था. लेकिन इस बार देश में कोरोना वायरस की वजह से सब फीका पड़ गया है. जिससे व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है.
समय बढ़ाने की मांग
बाजार में राखी लेने पहुंचे ग्राहकों का कहना है कि 3 अगस्त को रक्षाबंधन है. ऐसे में दुकानों को खोलने की थोड़ी और छूट देनी चाहिए. ग्राहकों का कहना है कि भले समय सुनिश्चित कर दे और कम से कम 5 बजे तक खुलने का समय निर्धारित करें. ताकि ग्राहक मनमुताबिक समान ले सके. व्यापारी व्यापार कर सके. व्यापारियों ने भी कहा कि दुकान खोलने का समय 12 से बढ़ाकर 5 बजे तक होना चाहिए ताकि जो लागत व्यापार में पैसे लगाए हैं वो वसूल हो सके.