बलौदाबाजार : जिले में बारिश की वजह से शहर के कुछ वार्ड में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. वहीं लोगों के घरों में भी पानी भर गया है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जल भराव ने नगर पालिका की तैयारियों की भी पोल खोल दी है.
बता दें, कि नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से बारिश में पानी निकासी नहीं हो रही है, जिसके चलते पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और जलभराव की समस्या हो रही है.
नहर को किया गया है सकरा
वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद तारिणी चंद्राकर ने बताया कि, 'वार्ड में पहले जो नहर थी, वो काफी चौड़ी थी और वर्तमान में जो नहर बनाई गई है उसे सकरा कर दिया गया है'. चंद्राकर ने ये भी बताया कि, 'नगर पालिका की ओर से नाली का निर्माण कराया जाना था, जो कि अधूरा पड़ा हुआ है, जिसके कारण पानी नहीं निकल नहीं निकल पा रहा है और जल भराव की स्थिति बन रही है.
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
पार्षद ने बताया कि, 'कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत की गई है, बावजूद इसके इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है'.