बलौदा बाजार: पलारी के नसबंदी मामले में पुलिस ने नर्स डागेश्वरी यदु को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन ऑपरेशन करने वाले पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मृतका के परिजनों ने प्रमोद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
डॉक्टर तिवारी को फरार हुए 8 दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो पाई है. बता दें कि पूर्णिमा के परिजनों ने नर्स डागेश्वरी के साथ-साथ ऑपरेशन करने वाले डॉ प्रमोद तिवारी पर भी आरोप लगाया था.
डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मामले में आरोपी नर्स ने पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी द्वारा ऑपरेशन किए जाने की बात मीडिया के सामने कही थी. साथ ही परिजनों ने भी तिवारी पर ऑपरेशन किए जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी.
पुलिस की नाक के नीचे से हुआ फरार
इस बीच हैरान करने वाली बात ये है कि प्रमोद तिवारी का घर थाना सिटी कोतवाली के ठीक सामने है. पुलिस की नाक के नीचे से डॉक्टर फरार हो चले हैं. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. अब देखने वाली बात ये है कि आखिर कब तक पुलिस डॉक्टर तिवारी को गिरफ्तार कर पाती है.