ETV Bharat / state

सर्वसम्मति से पंचायत चुनाव संपन्न होने पर मितानिन संघ ने दी बधाई

मुड़ियाडीह और सोनाईडीह गांव में पंचायत चुनाव बिना किसी विरोध के सर्वसम्मति से किया गया है.

ग्रामीण
ग्रामीण
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 11:14 PM IST

कसडोल/बलौदा बाजार: मुड़ियाडीह ग्राम पंचायत ने मिशाल पेश करते हुए ग्राम पंचायत में सरपंच, उपसरपंच सहित सभी पंचों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया.

सर्वसम्मति से पंचायत चुनाव संपन्न होने पर मितानिन संघ ने दी बधाई

मुड़ियाडीह ग्राम पंचायत में मुड़ियाडीह और सोनाईडीह दो गांव आते हैं, यहां के बुजुर्गों ने गांव में बैठक लेकर यह निर्णय लिया था कि गांव में किसी भी तरीके से लड़ाई झगड़ा ना हो. इसके लिए मुड़ियाडीह के आश्रित ग्राम सोनाईडीह से पांच पंच बनाए गए. वहीं मुड़ियाडीह से छह पंच सहित सरपंच-उपसरपंच बनाया गया. कसडोल जनपद पंचायत के ग्राम मुड़ियाडीह के ग्रामीणों की ओर से लिए गए फैसले को चुनाव में बिना विरोध के पंच सरपंच सहित उपसरपंच बनाने का फैसला सुर्खियों में हैं.

पढ़ी लिखी महिला गांव का करेगी विकास
बता दें कि सरिता कैवर्त्त को सरपंच बनाया गया, जो मितानिन स्वयं सेविका के पद पर पहले से थी और समाज सेविका के रूप में शुरू से आगे रही हैं. ग्रामीणों की माने तो सिरिता होनहार और पढ़ी लिखी महिला हैं जो गांव का विकास करा सकती हैं. वहीं मुड़ियाडीह के ही मदन दास मानिकपुरी को उपसरपंच का पद दिया गया. नामांकन भरने के लिए पंच, सरपंच सहित उपसरपंच के साथ पूरे ग्रामीण मलदा गांव पहुंचे.

मितानिन संघ ने सरपंच को दी बधाई
मलदा गांव को चुनाव सेक्टर बनाया गया था. सरपंच सरिता कैवर्त्त के साथ मितानिन संघ की जिला अध्यक्ष सती वर्मा मौके पर मौजूद रहीं, जिन्होंने सरिता को शुभकामनाएं देते हुए ग्रामीणों के फैसले की जमकर तारीफ की और कहा कि ग्रामीण जिस विकास की उमीद को लेकर सरिता को सरपंच, मदन दास को उपसरपंच सहित पंचों की निर्विरोध नियुक्ति की गई है. उसे बनाएं रखे.

फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की सलाह
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमारा ग्राम आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में जाना जाएगा. आपसी चुनाव होने से जहां पैसों की बर्बादी होती हैं. वहीं आपसी भाईचारा में मन मुटाव बढ़ता है. जब चुनना ग्रामीणों को ही हैं तो फिजूल पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. निर्विरोध चुनाव लेने का फैसला हम सभी ग्रामीणों का था.

कसडोल/बलौदा बाजार: मुड़ियाडीह ग्राम पंचायत ने मिशाल पेश करते हुए ग्राम पंचायत में सरपंच, उपसरपंच सहित सभी पंचों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया.

सर्वसम्मति से पंचायत चुनाव संपन्न होने पर मितानिन संघ ने दी बधाई

मुड़ियाडीह ग्राम पंचायत में मुड़ियाडीह और सोनाईडीह दो गांव आते हैं, यहां के बुजुर्गों ने गांव में बैठक लेकर यह निर्णय लिया था कि गांव में किसी भी तरीके से लड़ाई झगड़ा ना हो. इसके लिए मुड़ियाडीह के आश्रित ग्राम सोनाईडीह से पांच पंच बनाए गए. वहीं मुड़ियाडीह से छह पंच सहित सरपंच-उपसरपंच बनाया गया. कसडोल जनपद पंचायत के ग्राम मुड़ियाडीह के ग्रामीणों की ओर से लिए गए फैसले को चुनाव में बिना विरोध के पंच सरपंच सहित उपसरपंच बनाने का फैसला सुर्खियों में हैं.

पढ़ी लिखी महिला गांव का करेगी विकास
बता दें कि सरिता कैवर्त्त को सरपंच बनाया गया, जो मितानिन स्वयं सेविका के पद पर पहले से थी और समाज सेविका के रूप में शुरू से आगे रही हैं. ग्रामीणों की माने तो सिरिता होनहार और पढ़ी लिखी महिला हैं जो गांव का विकास करा सकती हैं. वहीं मुड़ियाडीह के ही मदन दास मानिकपुरी को उपसरपंच का पद दिया गया. नामांकन भरने के लिए पंच, सरपंच सहित उपसरपंच के साथ पूरे ग्रामीण मलदा गांव पहुंचे.

मितानिन संघ ने सरपंच को दी बधाई
मलदा गांव को चुनाव सेक्टर बनाया गया था. सरपंच सरिता कैवर्त्त के साथ मितानिन संघ की जिला अध्यक्ष सती वर्मा मौके पर मौजूद रहीं, जिन्होंने सरिता को शुभकामनाएं देते हुए ग्रामीणों के फैसले की जमकर तारीफ की और कहा कि ग्रामीण जिस विकास की उमीद को लेकर सरिता को सरपंच, मदन दास को उपसरपंच सहित पंचों की निर्विरोध नियुक्ति की गई है. उसे बनाएं रखे.

फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की सलाह
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमारा ग्राम आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में जाना जाएगा. आपसी चुनाव होने से जहां पैसों की बर्बादी होती हैं. वहीं आपसी भाईचारा में मन मुटाव बढ़ता है. जब चुनना ग्रामीणों को ही हैं तो फिजूल पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. निर्विरोध चुनाव लेने का फैसला हम सभी ग्रामीणों का था.

Intro:मौजूदा दौर में जहां किसी भी चुनावों में वाद विवाद या फिर मारपीट की घटनाएं आम बात होती है लेकिन कसडोल जनपद पंचायत क्षेत्र के मुड़ियाडीह ग्राम पंचायत ने मिशाल पेश करते हुए ग्राम पंचायत में सरपंच,उपसरपंच सहित सभी पंचों का चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध किया गया है,आपको बता दें कि मुड़ियाडीह ग्राम पंचायत में मुड़ियाडीह और सोनाडीह दो गांव आते हैं जहां के बुजुर्गों ने गांव में बैठक लेकर यह निर्णय लिया कि गांव में किसी भी तरीके से लड़ाई झगड़ा ना हो इसके लिए मुड़ियाडीह के आश्रित ग्राम सोनाईडीह से पांच पंच वही मुड़ियाडीह से छः पंच सहित सरपंच- उपसरपंच बनाया गया ।।Body:कसडोल जनपद पंचायत के ग्राम मुड़ियाडीह के ग्रामीणों द्वारा लिए वर्तमान में चुनाव में निर्विरोध पंच सरपंच सहित उपसरपंच बनाने के फैसला सुर्खियों में हैं, बता दे सरिता कैवर्त्त को सरपंच बनाया गया जो मितानिन स्वयं सेविका के पद पर पहले से थी और समाज सेविका के रूप में शुरू से आगे रही हैं । ग्रामीणों की माने तो सिरिता होनहार और पढ़ी लिखी महिला हैं जो गांव का विकास करा सकती हैं । वही मुड़ियाडीह के ही मदन दास मानिकपुरी को उपसरपंच के पद दिया गया ।

नामांकन भरने पंच, सरपंच सहित उपसरपंच के साथ पूरे ग्रामीण ग्राम मलदा पहुँचे । ग्राम मलदा को चुनाव सेक्टर बनाया गया था । सरपंच सरिता कैवर्त्त के साथ मितानिन संघ की जिला अध्यक्ष सती वर्मा मौके में उपस्थित रही जिन्होंने सरिता को शुभकामनाएं देते ग्रामीणों के फैसले की जमकर तारीफ की साथ ही सती वर्मा ने कहा ग्रामीण जिस विकास की उमीद को लेकर सिरिता को सरपंच, मदन दास को उपसरपंच सहित पंचों की निर्विरोध नियुक्ति किए हैं उसे बनाए रखे, ग्रामीणों ने कहा हमारा ग्राम आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में जाना जाएगा, आपसी चुनाव होने से जहा पैसो की बर्बादी होती हैं वही आपसी भाईचारा में मन मुटाव बढ़ता हैं जब चुनना ग्रामीणों को ही हैं तो फिजूल पैसे खर्च की जरूरत ही नही निर्विरोध चुनाव लेने का फैसला हम सभी ग्रामीणों का था । Conclusion:बाइट - सरिता कैवर्त्त सरपंच प्रत्याशी ( हरे स्वेटर में स्कार्फ लटकाये )

बाइट - रामचरण कैवर्त्त ग्रामीण


बाइट - सती वर्मा जिलाध्यक्ष मितानिन संघ ( चेक जैकेट में )
Last Updated : Jan 7, 2020, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.