ETV Bharat / state

जनपद पंचायत CEO ने सभापति के पति पर लगाया गाली-गलौज करने का आरोप

बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ जनपद पंचायत CEO कुलेश्वर गायकवाड़ ने जिला पंचायत सभापति कविता लहरे के पति पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. साथ ही इसकी शिकायत बिलाईगढ़ थाने में की है.

District Panchayat CEO put serious allegations against Chairman husband in balodabazar
CEO ने सभापति के पति के खिलाफ की लिखित शिकायत
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 10:39 PM IST

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ जिला पंचायत सभापति के पति पर बिलाईगढ़ जनपद पंचायत CEO कुलेश्वर गायकवाड़ ने गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. साथ ही इसकी शिकायत थाने में भी की है. जिसके ऊपर यह आरोप लगा है उनका नाम प्राण लहरे है, जो पेशे से शिक्षक है और वर्तमान में जैतपुर शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ है.

जनपद पंचायत CEO ने सभापति के पति पर लगाया गाली-गलौज करने का आरोप

बिलाईगढ़ जनपद पंचायत CEO कुलेश्वर गायकवाड़ का जिला पंचायत सभापति कविता लहरे के पति पर आरोप है कि वे अपनी पत्नी के पद का धौंस दिखाते हुए रोजगार सहायक निर्मला बतावले का ट्रांसफर करने के लिए कहा रहे थे, लेकिन CEO ने ट्रांसफर करने से इंकार कर दिया. इस पर प्राण लहरे ने CEO पर आरोप लगाने शुरू कर दिए और उनसे कहा कि वे सिर्फ विधायक का ही काम करते है, उनका काम नहीं.

News related to Bilaigarh District Panchayat
CEO ने सभापति के पति के खिलाफ की लिखित शिकायत

CEO ने पत्रकार पर भी लगाया आरोप

जनपद पंचायत CEO का आरोप है कि सभापति के पति ने उनसे फोन कर गाली-गलौज की है. उनका यह भी आरोप है कि इस दौरान एक स्थानीय प्रिंट मीडिया पत्रकार भी सभापति के पति का साथ दे रहा था. वहीं सभापति भी पति को चुप कराने के बजाय उनका साथ देते हुए खुद CEO को सफाई देने लगे.

News related to Bilaigarh District Panchayat
CEO ने सभापति के पति के खिलाफ की लिखित शिकायत

पढ़ें: कोरबा: आंगनबाड़ियों में भ्रष्टाचार करने का आरोप, पार्षद ने गिनाए अधिकारियों के कारनामें !

दूसरी ओर इस घटना के बाद CEO ने बिलाईगढ़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. इसपर थाना प्रभारी राजेश साहू का कहना है जनपद CEO के शिकायत पर उन्होंने सभापति कविता प्रणा लहरे के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ जिला पंचायत सभापति के पति पर बिलाईगढ़ जनपद पंचायत CEO कुलेश्वर गायकवाड़ ने गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. साथ ही इसकी शिकायत थाने में भी की है. जिसके ऊपर यह आरोप लगा है उनका नाम प्राण लहरे है, जो पेशे से शिक्षक है और वर्तमान में जैतपुर शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ है.

जनपद पंचायत CEO ने सभापति के पति पर लगाया गाली-गलौज करने का आरोप

बिलाईगढ़ जनपद पंचायत CEO कुलेश्वर गायकवाड़ का जिला पंचायत सभापति कविता लहरे के पति पर आरोप है कि वे अपनी पत्नी के पद का धौंस दिखाते हुए रोजगार सहायक निर्मला बतावले का ट्रांसफर करने के लिए कहा रहे थे, लेकिन CEO ने ट्रांसफर करने से इंकार कर दिया. इस पर प्राण लहरे ने CEO पर आरोप लगाने शुरू कर दिए और उनसे कहा कि वे सिर्फ विधायक का ही काम करते है, उनका काम नहीं.

News related to Bilaigarh District Panchayat
CEO ने सभापति के पति के खिलाफ की लिखित शिकायत

CEO ने पत्रकार पर भी लगाया आरोप

जनपद पंचायत CEO का आरोप है कि सभापति के पति ने उनसे फोन कर गाली-गलौज की है. उनका यह भी आरोप है कि इस दौरान एक स्थानीय प्रिंट मीडिया पत्रकार भी सभापति के पति का साथ दे रहा था. वहीं सभापति भी पति को चुप कराने के बजाय उनका साथ देते हुए खुद CEO को सफाई देने लगे.

News related to Bilaigarh District Panchayat
CEO ने सभापति के पति के खिलाफ की लिखित शिकायत

पढ़ें: कोरबा: आंगनबाड़ियों में भ्रष्टाचार करने का आरोप, पार्षद ने गिनाए अधिकारियों के कारनामें !

दूसरी ओर इस घटना के बाद CEO ने बिलाईगढ़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. इसपर थाना प्रभारी राजेश साहू का कहना है जनपद CEO के शिकायत पर उन्होंने सभापति कविता प्रणा लहरे के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.