ETV Bharat / state

सांसद गुहाराम अजगले की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठक - Increased road accidents in Chhattisgarh

बलौदाबाजार में शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी. जहां जांजगीर के लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले और रायपुर के लोकसभा सांसद सुनील सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे सुधारने के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक सिस्टम प्लान तैयार करने का निर्णय लिया गया.

District level road safety meeting held in balodabazar
बलौदाबाजार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:39 AM IST

बलौदाबाजार: जिले के पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जो जांजगीर के लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले की अध्यक्षता और रायपुर के लोकसभा सांसद सुनील सोनी की सह अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बड़ी संख्या में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई और इसे सुधारने के लिए जिले में एक विस्तृत ट्रैफिक सिस्टम प्लान तैयार करने का निर्णय लिया गया.

District level road safety meeting held in balodabazar
बलौदाबाजार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

निजी भागीदारी के सहयोग से जिला मुख्यालय में ट्रैफिक पार्क भी बनाया जाएगा. इसमें यातायात सुरक्षा संबंधी विभिन्न उपायों के प्रदर्शन के साथ ही लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. बहुप्रतीक्षित बलौदाबाजार बाईपास का निर्माण भी 15 सितंबर के बाद शुरू होगा. इसके पहले अधिग्रहण मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश SDM को दिए गए हैं.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, कलेक्टर सुनील कुमार जैन और एसपी आईके एलेसेला सहित जिला पंचायत के CEO फरिहा आलम सिद्दिकी और संबंधित वरिष्ठ अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभिन्न उपायों पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया.

चौक-चौराहों पर हाई रेजोल्यूशन कैमरा लगाने का फैसला

समिति ने दुर्घटना के कारणों को जाना और बड़ी कठोरता के साथ नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. बैठक में दुर्घटना जन्य ब्लैक स्पॉट का नए सिरे से सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया गया. विभागीय अधिकारियों के साथ विशेषज्ञ इंजीनियर भी इसमें शामिल होंगे. 'ब्लैक स्पॉट' का अर्थ है कि जिस स्थान पर पिछले 3 साल में एक्सीडेंट से किसी 5 व्यक्ति की मौत हुई हो और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हों, उसे ट्रैफिक पुलिस की नजर में 'ब्लैक स्पॉट' कहा जाता है. इसके साथ ही गिधौरी चौक सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरा लगाने का फैसला लिया गया है.

पढ़ें: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सुरक्षित यातायात के दिए आवश्यक निर्देश

ट्रैफिक जागरूकता के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय

बैठक में ट्रैफिक जागरूकता के लिए भी जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. विशेषकर स्कूली बच्चों को मनोरंजक वीडियो के जरिए यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. ग्राम सभा की बैठकों में भी यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा. वहीं रिसदा बाईपास से लेकर श्री सीमेंट तक रोड पर बेतरतीब गाड़ियां खड़ी होती हैं, जो कि दुर्घटना का एक बड़ा कारण हैं. यहां नियमित रूप से अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए. वहीं बार-बार गलती दोहराने पर गाड़ियां जब्त भी की जाएंगी.

पढ़ें: बलौदाबाजार: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, कोरोना के 51 नए मरीजों की हुई पहचान

बैठक में चर्चा हुई कि सड़क किनारे के अवैध अतिक्रमण भी सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण है. ऐसे अतिक्रमण की पहचान कर उन्हें बेदखली की कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में बताया गया कि ओवरलोडिंग के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसके साथ ही सड़क भी जल्दी खराब हो जाती है. बैठक में कहा गया कि वाहनों की लाइट, बैक लाइट और नंबर प्लेट भी समुचित होने चाहिए. बता दें कि इस बैठक का संचालन कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने किया. इसके साथ ही उन्होंने बैठक में सड़क सुरक्षा की वर्तमान स्थिति से समिति को अवगत कराया.

बलौदाबाजार: जिले के पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जो जांजगीर के लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले की अध्यक्षता और रायपुर के लोकसभा सांसद सुनील सोनी की सह अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बड़ी संख्या में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई और इसे सुधारने के लिए जिले में एक विस्तृत ट्रैफिक सिस्टम प्लान तैयार करने का निर्णय लिया गया.

District level road safety meeting held in balodabazar
बलौदाबाजार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

निजी भागीदारी के सहयोग से जिला मुख्यालय में ट्रैफिक पार्क भी बनाया जाएगा. इसमें यातायात सुरक्षा संबंधी विभिन्न उपायों के प्रदर्शन के साथ ही लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. बहुप्रतीक्षित बलौदाबाजार बाईपास का निर्माण भी 15 सितंबर के बाद शुरू होगा. इसके पहले अधिग्रहण मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश SDM को दिए गए हैं.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, कलेक्टर सुनील कुमार जैन और एसपी आईके एलेसेला सहित जिला पंचायत के CEO फरिहा आलम सिद्दिकी और संबंधित वरिष्ठ अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभिन्न उपायों पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया.

चौक-चौराहों पर हाई रेजोल्यूशन कैमरा लगाने का फैसला

समिति ने दुर्घटना के कारणों को जाना और बड़ी कठोरता के साथ नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. बैठक में दुर्घटना जन्य ब्लैक स्पॉट का नए सिरे से सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया गया. विभागीय अधिकारियों के साथ विशेषज्ञ इंजीनियर भी इसमें शामिल होंगे. 'ब्लैक स्पॉट' का अर्थ है कि जिस स्थान पर पिछले 3 साल में एक्सीडेंट से किसी 5 व्यक्ति की मौत हुई हो और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हों, उसे ट्रैफिक पुलिस की नजर में 'ब्लैक स्पॉट' कहा जाता है. इसके साथ ही गिधौरी चौक सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरा लगाने का फैसला लिया गया है.

पढ़ें: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सुरक्षित यातायात के दिए आवश्यक निर्देश

ट्रैफिक जागरूकता के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय

बैठक में ट्रैफिक जागरूकता के लिए भी जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. विशेषकर स्कूली बच्चों को मनोरंजक वीडियो के जरिए यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. ग्राम सभा की बैठकों में भी यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा. वहीं रिसदा बाईपास से लेकर श्री सीमेंट तक रोड पर बेतरतीब गाड़ियां खड़ी होती हैं, जो कि दुर्घटना का एक बड़ा कारण हैं. यहां नियमित रूप से अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए. वहीं बार-बार गलती दोहराने पर गाड़ियां जब्त भी की जाएंगी.

पढ़ें: बलौदाबाजार: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, कोरोना के 51 नए मरीजों की हुई पहचान

बैठक में चर्चा हुई कि सड़क किनारे के अवैध अतिक्रमण भी सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण है. ऐसे अतिक्रमण की पहचान कर उन्हें बेदखली की कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में बताया गया कि ओवरलोडिंग के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसके साथ ही सड़क भी जल्दी खराब हो जाती है. बैठक में कहा गया कि वाहनों की लाइट, बैक लाइट और नंबर प्लेट भी समुचित होने चाहिए. बता दें कि इस बैठक का संचालन कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने किया. इसके साथ ही उन्होंने बैठक में सड़क सुरक्षा की वर्तमान स्थिति से समिति को अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.